- इंदौर, शहर

अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित 26 वी खुली चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

Spread the love

इंदौर/ अत्यंत ख़ुशी की बात है कि आज बच्चे इतनी कम उम्र में चित्र के माध्यम से जल पर्यावरण के संवर्धन की बात करते है। वही चन्द्रयान मिशन 2 व बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ जैसे गम्भीर विषय पर भी सुंदरता से भावना व्यक्त करते है। यह बच्चे आने वाले आधुनिक भारत के निर्माता है। ग्रुप के प्रमुख मार्गदर्शक प्रेमचंद गोयल ने
अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित खुली चित्रकला प्रतियोगिता में व्यक्त किए।
समाज सेविका श्रीमती ज्योति बंसल , अरविंद बागड़ी, दुर्गेश अग्रवाल (रामकमल रेसीडेंसी) ,ने भी प्रेरक उद्बोधन से सम्बोधित किया।
ग्रुप के समन्वयक राजेश गर्ग, कार्यक्रम संयोजक राजू बंसल,विजय गर्ग, राजकुमार बंसल ने बताया कि संस्था द्वारा सभी समाज के बच्चों हेतु खुली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक स्थल कृष्णपूरा छतरी पर सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 360 से अधिक बच्चों ने विभिन्न विषयों पर चित्र बनाएं। बच्चों ने बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ , स्वच्छ भारत स्वच्छ इंदौर, महाराजा अग्रसेन, गणेश जी , हनुमानजी, पर्यावरण, प्राकृतिक स्थल, ज्वलन्त मुद्दे, मिशन चंद्रयान 2, धारा 370, भारतीय सेना द्वारा बालकोट पर हमला, नारी की व्यवथा जैसे इत्यादि विषयों पर बाल चित्रकारों ने तूलिका से ड्राईंग शीट्स पर चित्र बनाएं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व संस्था के प्रमुख मार्गदर्शक प्रेमचंद गोयल, समाज सेविका श्रीमती ज्योति बंसल,अरविंद बागड़ी ,दुर्गेश अग्रवाल (रामकमल रेसीडेंसी ),ने महाराजा अग्रसेन का चित्र पूजन व दीप प्रज्वलित करके किया।
अतिथि स्वागत, विजय गर्ग, कमलेश चौधरी,गोपाल गर्ग, सतीश गोयल, पूनम गर्ग, किरण सिंघल, मनोज बंसल, सुरेश रामपिपलिया ने किया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रो गोंविन्द सिंघल, विनोद बंसल, हरि स्वरूप अग्रवाल, शरद गोयल ने दिए।
प्रथम समूह 6 से 9 वर्ष में प्रथम पुरस्कार ईशांत बिंदल एन डी पी एस, द्वितीय आदिका पटेल इंदौर पब्लिक स्कूल,तृतीय पुरस्कार विशिका जैन श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव बाल मंदिर
द्वितीय समूह 10 से 13 वर्ष में प्रथम पुरस्कार किंसी मंगल अग्रवाल पब्लिक स्कूल,द्वितीय पुरस्कार लक्षिता हार्डिया श्री वैष्णव बाल मंदिर, तृतीय पुरस्कार अनुष्का शर्मा श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव बाल मंदिर
तृतीय समूह 14 से 16 वर्ष में प्रथम पुरस्कार निशांत नागले,द्वितीय पुरस्कार सक्षम तोमर आर के डागा माहेश्वरी एकेडमी,तृतीय पुरस्कार हितिशा राठोर आर के डागा माहेश्वरी एकेडमी के विजेताओं को अतिथियों ने आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए। ।
अनुभूति विजान सेवा संस्थान के दृष्टि बाधित बच्चों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत , एवं सदाबहार गीतों की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का संचालन शिव जिंदल ,अंकिता सिंघल
ने किया एवं आभार विनोद गोयल ने माना।