- इंदौर, उज्जैन, न्यूज़, शहर

उज्जैनबार का पूर्व वकील न्यायालय से धोखाधड़ी के मामले में नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार

Spread the love

उज्जैन-इंदौर/ वकालत के पेशे से जुड़े रहकर न्यायालय को धोखा देने वाले फरार अपराधी को इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस ने नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से मक्सी में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध उज्जैन इंदौर में करीब 14 मामले दर्ज है। यही वजह है कि आरोपी की सनद पूर्व में जप्त की जा चुकी है ।
पुलिस ने इंदौर के ACJM न्यायालय से धोखाधड़ी कर फरार कुख्यात पूर्व वकील धर्मेंद्र शर्मा को आज मक्सी से गिरफ्तार किया है धर्मेंद्र को पुलिस ने नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ा है । धर्मेंद्र पर पूर्व में भी करीब 14 मामले उज्जैन इंदौर के विभिन्न थानों में दर्ज है ।
धर्मेंद्र न्यायालय से धोखाधड़ी कर फर्जी समझौता पेश करवाया था जिसमे कोर्ट के आदेश पर 420 ,467,468,120 -(ब)सहित कई धाराओं में 9 लोगो पर प्रकरण दर्ज हुआ था ।
फिलहाल बाकी आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। धर्मेंद्र पूरे प्रकरण की मेन कड़ी है।।
जिसके पुलिस के हाथ आने के बाद अब पुलिस पहले धोखाधड़ी हेतु कूटरचित पेपर्स जिस कम्प्यूटर पर बनाये गए थे वो कम्प्यूटर तथा उसकी मूल हार्ड डिस्क जप्त करने हेतु न्यायालय से रिमांड हासिल करेगी।