- उज्जैन, न्यूज़, शहर

स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाती ये तस्वीर

Spread the love

उज्जैन /केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन जमीनी स्थिति देखी जाए तो आज उज्जैन में अधिकतर प्रमुख चौराहों गलियों की यह स्थिति है जहां पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना कि स्थिति बनी रहती है अगर कोई पशु मालिकों के खिलाफ बोलता है तो उन्हें यह डरा धमकाकर चुप करा देते हैं यह नहीं की कि नगर निगम एवं प्रशासन इससे अनजान है बल्कि यह राजनीतिक दबाव के कारण कार्रवाई नहीं कर पाते हैं जिसके कारण आम लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है यू तो उज्जैन का चयन स्मार्ट सिटी के लिए हुआ है लेकिन यहां हालत गांव से भी बदतर है ऐसी ही स्थिति वार्ड क्रमांक 35 में अंबर कॉलोनी केशव नगर क्षेत्र जहां पर हर समय मवेशियों का जमावड़ा रहता है जिससे आने जाने वाले लोगों को तकलीफ एवं दुर्घटना का भय रहता है क्षेत्र के रहवासियों ने इसके लिए पार्षद श्रीमती नीलू रानी खत्री को अवगत कराया लेकिन पार्षद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है रहवासियों ने कहा है कि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो अपनी समस्या को यह कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रेषित करेंगे
नगर निगम पशु मालिकों के खिलाफ अभियान …
वैसे नगर पालिक निगम के द्वारा चो पायो की समस्याओं से निजात पाने के लिए हमेशा सख्त कदम उठाने का ऐलान किया जाता है कुछ दिनों तक मुहिम भी चलाई जाती है लेकिन फिर वही ढाक के तीन पात वाली स्थिति बन जाती है और पशु मालिक चो पायो को सड़क पर छोड़ देते हैं।