- इंदौर, न्यूज़, शहर

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की इंदौर इकाई ने किया सांसद श्री लालवानी का अभिनंदन

Spread the love

इन्दौर/”प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान, इन्दौर” के कार्यालय में जिला ईकाई द्वारा आज हमारे ऊर्जावान व माँ अहिल्या के परमभक्त, सर्वाधिक मतों से विजय प्राप्त करने वाले यशस्वी माननीय सांसद शंकर लालवानी का सम्मान-समारोह आयोजित किया गया।
आज के कार्यक्रम के विशेष आकर्षण दिल्ली से पधारे “लोकसभा एंकर एवं जर्नलिस्ट” भाई पराक्रम शेखावत के सानिध्य में कार्यक्रम का आरंभ सांसद के कर कमलों द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात संगठन के मुख्य पदाधिकारियों ने आपका केसरिया साफा पहनाकर पुष्पगुच्छ तथा पुष्प मालाओं से स्वागत किया। आपने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी 135 योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला एवं धारा 370 तथा 35/ए की समाप्ति पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। इसी दौरान एक सवाल के जवाब में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबूजी के उस आशीर्वाद का स्मरण कर आत्म विभोर हो उठे जिसमें बाबूजी ने आपको चुनाव प्रचार के दौरान ही लगभग साढ़े चार लाख (4,50,000) मतों से विजयी होने का आशीर्वाद दिया था। वहीं बाबूजी ने आज फिर उन्हें इंदौर क्षेत्र से लोकसभा या राज्यसभा में मंत्री पद हेतु अग्रिम आशीर्वाद प्रदान किया।
___ज्ञात रहे कि …पूर्व मीसाबंदी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ” राम सिंह जी शेखावत” द्वारा इन्दौर के सांसद को 4:50 लाख से भी ज्यादा मतों से जीत का अग्रिम आशीर्वाद प्राप्त होकर… पूर्ण होने पर सांसद आपसे आशीर्वाद लेने विशेष रुप से पधारे थे।
कार्यक्रम के आरंभिक उद्बोधन में जिला-अध्यक्ष भूपेंद्र पोद्दार ने अपनी टीम के उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी 135 योजनाओं को लेकर उसके सरलीकरण हेतु जो स्मारिका प्रकाशित की जा रही है, उसकी रूपरेखा व भूमिका के बाबत् आपके साथ परिचर्चा की।
आज सम्मान समारोह में पधारे प्रमुख अतिथिगणों में मातृशक्ति श्रीमती रश्मि गुप्ता- जिला अध्यक्ष (महिला विंग्स), श्रीमती रश्मि शुक्ला- जिला महामंत्री, श्रीमती नीता राठौर- जिला महामंत्री, श्रीमती सुनीता सक्सेना- जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव- जिला उपाध्यक्ष, सुश्री प्रियंका जैन- जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती सुशीला माथुर- जिला मीडिया प्रभारी के साथ ही सूरज सिंह ठाकुर- जिला अध्यक्ष ग्रामीण, सन्नी शर्मा- जिला महामंत्री, सिद्धार्थ जैन- जिला महामंत्री, पुलकित अग्रवाल- जिला महामंत्री, शरद शेखावत- जिला उपाध्यक्ष, केवल यादव- जिला महामंत्री ग्रामीण, नंद किशोर पटेल- जिला महामंत्री ग्रामीण, ओम प्रकाश सनेचा- जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण, संजय तिवारी- जिला सचिव, प्रतीक परसाई- सचिव, संदीप शर्मा- मण्डल अध्यक्ष, प्रमोद शर्मा, प्रदीप शुक्ला, पारस प्रजापत, रवि पंवार, अभिषेक जैन, राजेश शर्मा, श्री अर्जुन शर्मा, चिराग अग्रवाल, महेश नामदेव, संजय सोनी, आदित्य पोद्दार, आदर्श मिश्रा, अभिषेक मिश्रा आदि की उपस्थिति विशेष रही।
आज के कार्यक्रम का संयोजन श्री सन्नी शर्मा (जिला महामंत्री) संचालन सुनील उपाध्याय (जिला मीडिया प्रभारी) एवं सभी उपस्थित अतिथियों का आभार श्रीमती रश्मि गुप्ता (जिला-अध्यक्ष, महिला विंग्स) ने माना।