- उज्जैन, न्यूज़, शहर

वीर दुर्गादास राठौर के जयकारे के साथ राठौर समाज का चल समारोह निकला

Spread the love

*समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया*

उज्जैन/ राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर की 381 वी जयंती के मौके पर मंगलवार को राठौर समाज ने उत्साह उमंग हर्षोल्लास से नगर के प्रमुख मार्गों से वाहन रैली के साथ चल समारोह निकाला । वहीं राठौर धर्मशाला में 27 प्रतिभाओं व युवा संगठन के सदस्यों का उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान किया गया।
राठौर समाज मिडिया प्रभारी गोपाल राठौर, राहुल राठौर ने बताया कि चल समारोह में समाज के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। साथ ही आगे रिक्शा पर दुर्गादास राठौर के चित्र आदि व रैली में शामिल वाहन डीजे वीर दुर्गादास के गाथा गा रहे थे। साथ ही समारोह में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैंड पार्टी व युवक-युवतियों के लिए ढोल ताशे जोश भर रहे थे समाज के आखाडो के पहलवान भी अपनी शौर्य कला का प्रदर्शन कर रहे थे। विभिन्न राजनैतिक, समाजिक, धार्मिक संस्थाओं आदि द्वारा मंचों से जगह जगह स्वागत किया गया। चल समारोह का मदनमोहन मंदिर गोंदा की चौकी उज्जैन से सुबह 9 बजे ध्वज वंदन शुभारंभ अध्यक्ष सतीश राठौर एवं संरक्षक श्री तेजकुमार राठौर ने किया । चल समारोह गोंदा की चौकी, बुधवारिया, निकास चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, ढाबारोड, जूना सोमवारिया होते हुये दुर्गादास समाधि स्थल पर पहुचकर समाप्त हुआ। यहां पर राठौर एवं देश भक्त बंधुओं ने वीर दुर्गादास राठौर छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं वीर दुर्गादास के जयकारे लगाए। आपने बताया कि मुख्य कार्यक्रम राठौर धर्मशाला कार्तिक चौक पर किया गया यहां पर समाज के 10वी एवं12 वी में पास 27 प्रतिभावन छात्र-छत्राओं को सम्मानित किया गया। अंत में स्नेह भोज किया गया।संचालन ट्रस्टी धर्मेंद्र मगरवा ने किया एवं आभार डां सुनिल राठौर ने माना।