- इंदौर, न्यूज़, शहर

पर्यावरण संतुलन के लिए हरियाली ज़रूरी – श्री पटेल

Spread the love

इंदौर/विकास की अंधी दौड़ में, बड़ी तेजी से बरसों पुराने वृक्षों को काटा जा रहा है, जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है तथा पृथ्वी पर जीवों के अस्तित्व के लिये खतरा बढ़ता जा रहा है तथा राष्ट्र को आर्थिक हानि हो रही है। पर्यावरण संतुलन के लिए हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।क्योंकि पर्यावरण संतुलन के लिए हरियाली बहुत ज़रूरी है। उक्त विचार समाजसेवी अन्नू पटेल ने खजराना में पौधरोपण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
वृक्षारोपण समारोह में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश नायता पटेल समाज के संयोजक समाजसेवी अन्नू पटेल के साथ इरशाद खान, असलम भाई, गुड्डू भाई, सलीम भाई, युसूफ भाई, फिरोज शेख, चेतन भाई, जावेद बादशाह पटेल आदि उपस्थित थे। बड़ी संख्या में युवाजन उपस्थित थे।