- इंदौर, न्यूज़, शहर

शांतिदूत बनकर विश्वशांति के लिए दुआ करते हैं हजयात्री

Spread the love

बम्बई बाज़ार में हज ओरिएंटेशन प्रोग्राम

इंदौर/ (ताहिर कमाल सिद्दीकी द्वारा) हज अमन व सुकून का नाम है, सफेद लिबास यानी एहराम में हाजी विश्वशांति के लिए दुआएं करते हैं और शांतिदूत बनकर अपने वतन लौटते हैं। शहर के बम्बई बाज़ार स्थित छीपा देहलवी जमातखाना में एक बहुत बड़ा हज तरबियत कैम्प आयोजित किया गया।हज टूर्स कारपोरेशन के बेनर तले ये हज ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ। जिसमें बड़ी तादाद में प्राइवेट टूर के हजयात्री शामिल हुए। हज टूर्स कारपोरेशन के हाजी साबिर हुसैन साबरी ने बताया कि हज तरबियत कैम्प सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चला। दिल्ली से जाने-माने इस्लामिक विद्वान मौलाना अरशद सिराजुद्दीन मक्की साहब के साथ हज टूर्स कारपोरेशन के सरपरस्त मौलाना अशफाक अहमद रहमानी, मुफ़्ती जुनैद फलाही, मुफ़्ती ज़काउल्लाह शिबली और अलवर के मौलाना हनीफ साहब ने हज की बारीकियां समझाते हुए हज प्रशिक्षण दिया और हज के अपने तजुर्बों को साझा दिया। हज यात्रियों की रहनुमाई कुरान व हदीस की रोशनी में की। साथ ही शाजापुर जिला के हज ट्रेनर मास्टर हबीब बेग, नरसिंहपुर जिला के ट्रेनर हाफ़िज़ मोहम्मद ज़हीर, ग्वालियर के हजी लियाक़त हुसैन ने विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया। हज के अरकान, दुआएं भी बताई । हाजियों की दावत भी हुई और हजयात्रियों को आइडेंटिटी कार्ड वितरित किये। कैम्प में शामिल प्रशिक्षणार्थियों को बतौर तोहफा लगेज बैग, हैंड बैग, तस्बीह, छत्री आदि दिए गए। कैम्प में नमाज़ पढ़ने का माक़ूल इंतेज़ाम था। पर्दानशीन महिलाओं के लिए पृथक व्यवस्था की गयी। समापन देश की खुशहाली के लिए विशेष दुआ के साथ हुआ। संचालन साबिर हुसैन साबरी ने किया। आभार फॉरेन टूर्स एंड ट्रेवल्स के जुबेर रहमानी ने माना। शिविर में भोपाल, शाजापुर, शिवपुरी, महिदपुर, उदयपुर, बुरहानपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, खण्डवा, बड़वानी, धार, देवास सहित इंदौर के सैकड़ों हजयात्री शामिल हुए। हज टूर्स कॉर्पोरेशन के डॉयरेक्टर हाजी साबिर हुसैन साबरी ने बताया कि प्राइवेट टूर के 157 हजयात्रियों का काफिला 29 जुलाई को इंदौर एयरपोर्ट से विमान द्वारा दिल्ली रवाना होगा। दिल्ली से जद्दाह के लिए हजयात्री उड़ान भरेंगे। कुल 48 दिन का सफर होगा। 38 दिन मक्का और 10 दिन मदीना रहेंगे।

ठगी से बचने के लिए किया जागरूक

हाजी साबिर हुसैन साबरी ने हज व उमरह के मुक़द्दस सफर में जाने के लिए फर्जी टूर ऑपरेटरों से सचेत किया। उन्होंने कहा हज व उमराह के नाम पर जो लोग ठगाते हैं उसकी पहली वजह लालच है। चन्द पैसे बचाने के चक्कर में गैर मान्यता प्राप्त टूर ऑपरेटरों के चक्कर मे फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ऑपरेटरों की तसदीक करें और ऑनलाइन भी इनका बॉयोडाटा चेक कर सकते हैं। उन्होंने समझाया जागरूकता रहेगी तो हर ठगी से बच सकते हैं।