- इंदौर, धार्मिक, शहर

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की फूलों से सजी पालकी ने किया भ्रमण

Spread the love

ओकारेश्वर / सावन मास के शुरू होते ही भोले की भक्ति में देशभर में आस्थावान पूजन पाठ अभिषेक आदि में जुड़ जाते हैं वही इस दौरान 12 ज्योतिर्लिंग पर भी विशेष पूजन अर्चन आदि की परंपरा है ओकारेश्वर स्थित ज्योतिर्लिंग पर भी इन दिनों विशेष पूजन अर्चन की जा रही है सावन मास में सोमवार को बाबा ओकार की पालकी भी निकाली गई ।
महादेव शिव शंकर की उपासना का पावन पर्व श्रावण माह के प्रथम सोमवार पर भगवान ॐकारेश्वर जी मुख्य मंदिर से फूलों से सजी पालकी मे विराजमान होकर ढोल ढमाके और भक्तों के लावलश्कर के साथ कोटितीर्थ घाट पहुँचें जहाँ भोलेनाथ की पंचमुखी रजत प्रतिमा का माँ नर्मदा के पवित्र जल एवं पंचाम्रत से वेदाचार्य पं. राजराजेश्वर दीक्षित के आचार्यतत्व में वैदिक पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से भोलेनाथ का अभिषेक हुआ। तत्पश्चात सवारी नौका विहार कर, नगर भ्रमण पर निकली।