- उज्जैन, न्यूज़, शहर

सरकारी घोषित हुए गोवर्धन सागर पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

Spread the love

उज्जैन/ धार्मिक एवं पौराणिक महत्त्व से जुड़ी उज्जैन नगरी में सप्त सागर का अपना महत्व है। सावन मास और अधिक मास में सप्तसागर की पूजन और दान पुण्य की धार्मिक परंपरा से जुड़े सप्तसागर अतिक्रमण की चपेट में आ चुके हैं इसी कड़ी में शहर के मध्य निकाह चौराहे पर स्थित गोरधन सागर पर भी अतिक्रमण और कब्जा देखने को मिल रहा है वही भू माफियाओं के द्वारा गोरधन सागर की खरीद-फरोख्त का मामला भी न्यायालय में विचाराधीन है ऐसे ही एक मामले में विद्वान न्यायाधीश गौरव अग्रवाल के द्वारा गोवर्धन सागर की भूमि को शासकीय घोषित करने के साथ ही दोषी अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई के आदेश पारित किए थे।
आज दिन में गोवर्धन सागर का मौका मुआयना करने के लिए जिला प्रशासन की टीम निगम प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंच गए समाचार लिखे जाने तक अधिकारियों का दल मौके पर मौजूद है जिनके द्वारा शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की कार्य योजना पर कार्य आरंभ किया गया है।