- इंदौर, न्यूज़, शहर

शहीद सआदत खां की याद में कार्यक्रम

Spread the love

इंदौर/ ताहिर कमाल सिद्दीकी )ल्कर सेना की टुकड़ी के रिसालदार शहीद सआदत खां को पूरी शिद्दत के साथ याद किया जाएगा। इसी कड़ी में संस्था शहीद सआदत ख़ान वेलफेयर सोसायटी और संस्था ऐलान-ए-इंकलाब के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार 1 जुलाई को रेसीडेंसी कोठी पर उन्हें याद कर खिराजे अक़ीदत पेश करेंगे।संस्था से जुड़े रिज़वान ख़ान ने बताया कि 1 जुलाई को मध्य भारत में 1857 की क्रांति की याद में शहीदों के बलिदान और योगदान पर समर्पित कॉपियों को स्कूली छात्र और छात्राओं को पूरे देश में वितरित किया जाता है। जिसकी शुरूआत इंदौर में शहीद सआदत खां के क्रांति स्थल रेसीडेंसी कोठी, नेहरू स्टेडियम के सामने से की जाएगी।उन्होंने बताया इस बार की कॉपियां आज़ाद हिन्द फौज को समर्पित हैं। जिसका विमोचन शहीद सआदत खां के पड़पौत्र अज़ीज़ उल्लाह ख़ान द्वारा क्रांति स्थल पर 1 जुलाई सुबह 8:30 बजे किया जायेगा। इस मौके पर कार्यक्रम की बतौर ख़ास मेहमान एवं वक्ता वरिष्ठ पत्रकार रूमनी घोष होंगी। कार्यक्रम में शहर के गणमान्यजन भी शिरकत करेंगे।