- न्यूज़

कैडिटो ने पेंटिंग प्रतियोगिता से दिया योग का संदेश

Spread the love

छतरपुर/शहर के सिंचाई काॅलोनी स्थित सरस्वती हायर सेकेण्ड्री स्कूल में चलाए जा रहे एनसीसी सीएटीसी -3 कैम्प में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की संध्या पर “करे योग ,भगाएं रोग” की थीम पर योग के प्रति जागरुकता हेतु पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें कैडिटो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी भावनाओं को प्रतिभा के साथ ड्राइंग सीट पर उकेरते हुए,योग अपनाने का संदेश दिया।जिसमें शासकीय पी जी कालेज टीकमगढ़ ने पहला,जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव ने दूसरा, और जवाहर नवोदय विद्यालय टीकमगढ़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है ।शिविर का मार्गदर्शन कर रहे कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कैडेट में साहस,सहनशक्ति,धैर्य, आत्मविश्वास व जोश जाने के लिए रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें कैडिटो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए खुलकर मनोरंजन किया।प्रतियोगिता में विजेता टीमों को कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय के करकमलों द्वारा मिठाई के डिब्बे देकर पुरस्कृत किया गया।
उन्होंने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शूटिंग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कैडिटो का चयन करना है।शिविर का रंगारंग समापन 28 जून को होगा।