- उज्जैन, खुजनेर, न्यूज़, शहर

नगर में अस्थाई अतिक्रमण तो हटाया लेकिन अभी स्थाई नही, सात दिन में नप द्वारा दो बार कार्यवाही की

Spread the love

स्टेट वार्ता की खास खबर देवेन्द्र सेन के साथ

खूजनेर/नगर में आये दिन रोज लगने वाले बड़े लम्बे जाम को लेकर एसडीएम को मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को खुजनेर पहुंच कर नगर का निरीक्षण किया। जिसमें भी लोगो ने अतिक्रमण से लगाने वाले जाम की भी शिकायत की थी । जिसके बाद नप को तीन दिन में नगर का स्थाई ओर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये थे। जिससे बाद नप मुख्य अधिकारी एवं राजस्व ओर पुलिस बल के साथ बुधवार को भी दो घण्टे कार्यवाही की जिसके बाद शनिवार को फिर नप ने जेसीबी के नगर का अतिक्रमण दो घण्टे तक कार्यवाही चलती रही। बता दे की नगर में निकलने वाले आम लोग को टू व्हीलर व फ़ॉर व्हीलर वाहन को भी आवगमन में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वही आज से 7 दिन पहले एस डी एम श्रुति अग्रवाल का औचक निरिक्षण के दौरान रोड पर दुकानदारो द्वारा रोड पर कर रखा अतिक्रमण को 3 दिन में हटाने का अल्टीमेटम दिया था पर नगर परिषद द्वारा रोड पर रखे समान को तो हटा दिय लेकिन स्थाई अतिक्रमण नही टुट सका है। जब की काई लोगो की दुकाने दुकान की शटर से पांच फिट तक आगे लगा रखी है। लेकिन अभी प्रशासन उन लोगों को चेतावनी ही दी है। कार्यवाही के कुछ देर बाद फिर से दुबारा रोड पर रख देते है। दुकानदार समान साथ ही शनिवार को भी कार्यवाही राजगढ़ चौराहा,राजगढ़ रोड़ आदि पर की गई। लेकिन जिसके बाद भी शिवाजी मार्केट नही हटा अतिक्रमण

इनका कहना

नगर परिषद सीएमओ भूपेंद्र सिंह बताया कि यह मुहिम लगातार चलाती रहेगी एंव कई मार्गों पर अतिक्रमण हटाकर नालियों का खुला किया जाएगा।