- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

मिट्टी खनन से फलदार वृक्षों को नुकसान पहुंचा रहा है सड़क ठेकेदार

Spread the love

उज्जैन/ राष्ट्रीय राज्य मार्ग की सड़क निर्माण का ठेका लेने वाले ठेकेदार के द्वारा बड़नगर रोड के ग्राम चंदू खेड़ी में मिट्टी खनन का कार्य करवा कर सड़क पर डलवाई जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप खनन वाले स्थल से लगा हुआ करीब ढाई बीघा जमीन का हरा भरा फलदार बगीचा नष्ट हो रहा है
यह आरोप ग्राम नलवा निवासी अर्जुन सिंह ने लगाते हुए बताया कि उनके परिवार की जमीन पर संतरा चीकू सहित अन्य फलों का बगीचा लगा हुआ है इस जमीन से लगी हुई सरकारी जमीन से राष्ट्रीय राज्य मार्ग हेतु सड़क निर्माण के लिए मिट्टी खनन का कार्य ठेकेदार जितेंद्र के द्वारा करवाया जा रहा है परिणाम स्वरूप बगीचे में लगे हुए बड़े-बड़े पेड़ की जड़े हिलती भी नजर आ रही है। पूरे परिवार के साथ मौके पर मौजूद कर्षकों ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा विरोध किए जाने पर धमकाया जा रहा है आपने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग की है कि वह चाहे तो फलदार वृक्षों का बगीचा ले ले लेकिन उसे सुरक्षित रखने की जवाबदेही भी तय करें।