- उज्जैन, धार्मिक, विडियो, शहर

खाकी अखाड़े की शोभा यात्रा में उमडा जनसैलाब, 15 जनवरी तक होंगे धार्मिक आयोजन

Spread the love

उज्जैन धार्मिक एवं पौराणिक महत्व से जुड़ी अवंतिका नगरी उज्जैन में खाकी अखाड़े के द्वारा दादा गुरु की पुण्यतिथि पर आयोजित धार्मिक आयोजन मैं शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से निकल गई इस शोभायात्रा को सिहस्थ महापर्व मैं निकल जाने वाली पेशवाई के अनुरूप  स्वरूप प्रदान किया गया। धार्मिक जुलूस में शहर की धर्म प्राण जनता ने उत्साह और उमंग के साथ शामिल होकर सनातन धर्म की जय जयकार की ।

खाकी अखाड़े के महंत श्री अर्जुन दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि, श्रीमद् भागवत कथा एवं नव कुंडी सहस्त्र चंडी यज्ञ का आयोजन आज दादा गुरु की पुण्यतिथि 5 जनवरी से आरंभ होकर 15 जनवरी को धार्मिक आयोजन का समापन होगा। आयोजन के पूर्व शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें संत समाज के प्रमुख संत उपस्थित थे। संतो द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में घोड़े हाथी रथ आदि शामिल हुए। अखाड़ा जिसमें विशेष रूप से महिला अखाड़ा एवं श्री भस्म रमैया भक्त मंडल ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। अखाड़े की शोभायात्रा रामघाट से प्रारंभ होकर ढाबारोड गोपाल मंदिर, छत्रीचौक, सर्राफा, सतीगेट, कंठल, तेलीवाला, निकास चौराया, चैरिटेबल हॉस्पिटल के सामने से होते हुए खाक चौक स्थित खाकी अखाड़े पर पहुंची। शोभा यात्रा में निकल गए रामादल अखाड़े के चिन्ह का पूजन कर आरती की गई। इसके बाद संत समाज का भोजन प्रसादी ग्रहण करी। सहस्त्र चंडी यज्ञ के आचार्य ज्योतिषाचार्य पंडित चंदन श्याम नारायण व्यास द्वारा संपन्न कराया जाएगा। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का प्रवाह आचार्य डॉक्टर रामानंद दास महाराज के श्री मुख से श्री मद भागवत ज्ञान गंगा प्रवाहित की जाएगी। 13 जनवरी को भगवान राम चंद्र जी को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया जावेगा, साथ ही राम अर्चन भी की जावेगी। आयोजन समिति के द्वारा शहर की धर्म प्राणी जनता से धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर लाभ लेने की अपील की है।