- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, विदेश, शहर

22 जनवरी को सनातनी दीपावली के रूप में मनाए- श्री पवैया

Spread the love

उज्जैन/ डॉ हेडगेवार स्मृति व्याख्यान माला समिति के द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर के शलाका का हाल में अयोध्या की वीर गाथा पर व्याख्यान कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद जी महाराज उपस्थित थे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद जय भान सिंह पवैया थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में हेडगेवार जी की प्रतिमा के समक्ष मंचासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समिति की ओर से उज्जैन के तीन कारसेवको का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के द्वारा अयोध्या की वीर गाथा पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि रामलाल के मंदिर के लिए आजादी के पहले से ही संघर्ष शुरू हो चुका था जिसमें सनातनियों ने अपना बलिदान दिया है। बलिदान देने का सिलसिला 1992 में बाबरी ढांचे को ढहाने के साथ थमा है। कार्यक्रम को महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को हम दूसरी दीपावली मनाएंगे धर्म प्रेमी जनता अपने घरों पर कम से कम पांच दीपक अवश्य लगाये। आपने कहा कि जय भान सिंह पवैया के साथ राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कई मंचों से हमने हिंदू जन जागरण का काम किया है। अंत में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता का आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संघ परिवार से जुड़े स्वयंसेवक उपस्थित थे।