- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

स्वावलंबी बने भारत अभियान के अंतर्गत रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ

Spread the love

उज्जैन/ आज शहीदी दिवस के अवसर पर संकल्प दिवस मनाया गया तथा स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उज्जैन में रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के सह प्रचारक राजमोहन के कर कमलों द्वारा किया गया
इस अवसर पर चलित रोजगार सर्जन केंद्र भी प्रारंभ किया गया
जो पूरे भारतवर्ष में पहला चलित स्वरोजगार सृजन केंद्र है जो विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर युवाओं को रोजगार स्वरोजगार तथा प्रशिक्षण आदि प्राप्त करने के अवसर प्रदान करेगा इस अवसर पर प्रांत के सह समन्वयक उल्लास वैद्य अभा सचिव लघु उद्योग भारती समीर मूंदड़ा स्वदेशी जागरण मंच प्रांत सह संयोजक दिलीप सिंह चौहान एमआईटी के संचालक आदित्य वशिष्ठ उद्योग विभाग के रिटायर्ड जीएम दुबे युवा उज्जैन के संजय व्यास अवदेश दशोरा चित्रा मेहता जी एस एकेडमी के गौरव सर sjm के राजकुमार जी अग्रवाल सुनील जी उपाध्याय विजय पांचाल जी सहित 100 से अधिक युवा उपस्थित रहे