- उज्जैन, न्यूज़, मध्य प्रदेश, राज्य, शहर

विधायक बहादुर सिंह की मुख्यमंत्री से की शिकायत

Spread the love

उज्जैन। आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्य चुनौती समझकर जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह आर्य के ऊपर झूठे पुलिस राजस्व व खनिज प्रकरण बनाए जा रहे हैं। क्षेत्र में बढ़ती लोकप्रियता से बोखलाकर आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्य चुनौती मानकर राजनीतिक द्वेषता से महिदपुर विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुरसिंह चौहान द्वारा मेरे और मेरे सहयोगियों और कार्यकर्ता पर झूठे पुलिस राजस्व और खनिज प्रकरण बनाए जा रहे हैं, जिससे मेरा राजनीतिक एवं व्यक्तिगत जीवन को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त बात जिला पंचायत सदस्य प्रतापसिंह आर्य द्वारा मीडिया को बताई गई। इसी को लेकर कल उज्जैन आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हेलीपैड पर जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह आर्य और श्याम सिंह चौहान ने विधायक बहादुरसिंह चौहान की शिकायत कर की 10 सूत्रीय शिकायत पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।
1. जिला पंचायत चुनाव के बाद आभार यात्रा के दौरान दिनांक 22/7/2022 को राघवी थाने मे बिना घटना के छोटी धाराओं में झूठा प्रकरण दर्ज करवाया गया। घटना के 4 महीने 2 दिन बाद दिनांक 24/11/2022 को प्रताप सिंह आर्य के पिता जी का निधन हुआ। उसी दिन मुझे फरार बता कर हॉस्पिटल के फर्जी दस्तावेज के आधार पर धारा 307 बड़ा कर बिना जानकारी के चालान कोर्ट मे पेश कर दिया फरियादी को में (प्रताप सिंह आर्य)जानता तक नहीं हूं। राघवी थाना प्र. *क्र. 201/22/07/2022 है।
2. दिनांक 15/09/2022 को मेरी (प्रताप सिंह आर्य) की स्टोन क्रेशर पर बिना जानकारी के राजस्व एवं खनिज की टीम भेजकर जांच की गई, जिसमें कुछ नहीं पाया गया तो पास में नदी घाटी योजना में ग्राम माल्या मे सर्वे क्रमांक 1/1 में वर्ष 2007 में 5 लाख की लागत से बने तालाब (परकोलेशन टैंक) को अवैध उत्खनन बता कर 12 करोड़ का फर्जी प्रकरण 0069/अ- 67/2023- 23 बनाया गया जिसका पुन: स्थल निरीक्षण करने का आवेदन लगातार दे रहा हूं, जिसका पुन: स्थल निरीक्षण किया जाए।
3. दिनांक 05/09/2022 महिदपुर शिक्षक दिवस कार्यक्रम में श्याम सिंह चौहान और प्रतापसिंह आर्य का विरोध किया गया एवं हमारे ऊपर झूठी कार्यवाही के लिए स्थानीय शिक्षक एव जनपद अध्यक्ष कृष्णा बाई सूर्यवंशी से महिदपुर थाने में आवेदन दिलवाया गया।
4. दिनांक 18/01/2023 बड़ोद थाने में हमारी बिना जानकारी के झूठा प्रकरण दर्ज करवाया गया ताकि राघवी थाने में प्रकरण में हमें जमानत ना मिले- प्र. क्र.0014/18/01/2023 बनाया गया।

5. ग्राम पंचायत झारड़ा में मेरी निजी कृषि भूमि को जिसका सर्वे क्रमांक. 270/मीन/1 जिसमें मैं आज भी कृषि कार्य कर रहा हूं। उस भूमि को अवेध कालोनी बताकर कॉलोनी एक्ट के तहत मेरे एवं मेरे सहयोगियों के ऊपर झारड़ा थाने में धारा 61(घ) मे तहत प्र. क्र. 0045 झारड़ा थाने में दिनांक 18/03/2023 को रात 4 बजे मेरे एवं मेरे सहयोगी कुलदीप पंजाबी एवं रिश्तेदार देव सिंह तंवर नलखेड़ा के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया गया।
6. मेरे रिश्तेदार शम्भू सिंह तंवर सहायक सचिव नलखेड़ा के ऊपर ग्राम पंचायत में नियमों के विरुद्ध जांच कर 54 लाख की रिकवरी निकाली गई, जो पूर्णत: असत्य है, जिसका पुन: स्थल निरीक्षण किया जाए एवं इनके निजी कृषि फार्म पर चालीस साल पुराने बने मकान को तोड़ने की तैयारी की का रही है- प्र. क्र.0070/क्च- 121/2022- 23 राजस्व तह.झारड़ा।
7. दिनांक 23/02/2023 को महिदपुर प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम से मुझे एवं मेरे साथी जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह चौहान एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम से दूर रखा गया मंच तक भी नहीं पहुंचने दिया।
8. ये सारे घटना कर्म क्षेत्र के विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान के द्वारा किए जा रहे हैं, जिला पंचायत सदस्य साथी श्याम सिंह चौहान ओर मुझे (प्रताप सिंह आर्य) को भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों से दूर किया जा रहा है।
9. भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कमल सिंह पवार, विजय सारड़ा, बनवारी लाल शर्मा, कैलाश गठठानी, निरंजन मेहता, खुमान सिंह परिहार और देवी सिंह तंवर, भगवान सिंह परिहार, दरबार सिंह सिसोदिया, रामसिंह चौहान, करणसिंह राजपूत, यह सब पार्टी के जिला एवं मंडल के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं, इन्हें भी भाजपा के मुख्य कार्यक्रमों से दूर किया जा रहा है। श्रीमान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत पंच निष्ठाओं का वाक्य क्षमता युक्त शोषण मुक्त समाज को स्थापित करना है, लेकिन क्षेत्र के विधायक बहादुरसिंह चौहान इसके विपरीत शोषण युक्त क्षमता मुक्त समाज बनाने कार्य कर रहे हैं।
10. पहले भी दिलीप जी नवलखा जैसे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता की बार-बार वेयर हाउस और बीज की फर्जी जांच करवाने के कारण वे मौत के आगोश में समा चुके हैं। आगे कोई अनहोनि न हो, इसको ध्यान में रखते हुए और संज्ञान में लिया जाए।
अत: श्रीमान से निवेदन है कि समस्त घटनाक्रमों की उचित जांच कर भाजपा कार्यकर्ताओं छेत्र की जनता को आतंक से मुक्ति देने की कृपा करें।
ये 10 सूत्रीय मांग मुख्यमंत्री को हेलीपैड पर ही जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह आर्य और श्याम सिंह चौहान ने सौंपते हुए उचित जांच की मांग की। मौके पर ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के सामने सभी मंत्रियों और विधायकों के सामने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक बहादुर सिंह चौहान को तलब किया और फटकार लगाई। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि मांग पत्र पर उचित कार्रवाई की जाएगी।