- उज्जैन, न्यूज़, शहर

तनाव भरे समय में आनंद की अत्यधिक आवश्यकता है-आनंद स्वामी

Spread the love

 

उज्जैन/ राज्य आनंद संस्थान, उज्जैन इकाई द्वारा आनंद ग्राम ढेंडिया इंदौर रोड पर आयोजित होटल प्रधान पैलेस में आयोजित एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख आचार्य आनंद स्वामी ने कहा कि “जिनके सिद्धांत अमीर होते है उनका चरित्र कभी गरीब नहीं हो सकता, व्यक्ति की पहचान नाम से होती हैं परंतु याद व्यवहार से किया जाता है। आज के तनाव भरे समय में आनंद की अत्यधिक आवश्यकता है।” समारोह की अध्यक्षता आनंद विभाग के जिला समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी ने की । विशेष अतिथि शनि मंदिर के गादीपति शैलेंद्र गुरु एवम श्री महाकाल मंदिर प्रबन्ध समिति के सदस्य  राजेंद्र शर्मा गुरु ने की। स्वस्तिवाचन आनंदम सहयोगी डॉ. ललित नागर ने किया। अतिथि स्वागत सरपंच श्रीमति सावित्री बाई पोरवाल, नरेंद्र पोरवाल, विजय खांडेकर, हरिओम पोरवाल ने शाल, श्रीफल, साफ़ा पहनाकर किया। अल्पविराम परिचय कार्यशाला की जानकारी देते हुए डॉ. प्रवीण जोशी ने कहा कि खुशी के लिए बहुत कुछ इकठ्ठा करना पड़ता है ऐसा हम समझते है किंतु हकीकत में खुशी के लिए बहुत कुछ छोड़ना पड़ता है।विशेष अतिथि शैलेंद्र गुरु ने कहा कि पानी और रिश्ते एक समान है दोनों का ना रंग है ना रूप है, फिर भी जीने के लिए बेहद महत्व पूर्ण है पानी और रिश्ते आनंद का प्रतीक है। पंडित राजेंद्र शर्मा गुरु ने कहा कि यदि पद और पैसा ही आपकी संपत्ति है तो एक दिन इसका अंत है और यदि मान और सम्मान आपकी सम्पति है तो यह आनंद अनंत है। उन्होंने उज्जैन के आनंदको की प्रशंसा में कहा कि, उज्जैन के सभी आनंदक कर्मवीर है और कर्मवीर जीत हार की परवाह नहीं करते, बल्कि अपने लक्ष्य को लेकर लगातार पुरुषार्थ करते हैं। कार्यशला का संचालन करते हुए स्वामी मुस्कुराके शैलेंद्र व्यास ने अपनी चुटिली शैली में कहा कि आज के समय में सुख का, आनंद का मतलब सिर्फ इतना है कि आप डॉक्टर एवम वकील को ना खोजे और पुलिस आपको ना खोजे। अतिथि द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने पर डॉ. प्रवीण जोशी एवम स्वामी नाथ पांडे का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सक्रिय आनंदम सहयोगी अंकित शर्मा, राजेश शर्मा, उदय सिंह पंड्या, सुश्री रंजना मालवीय, जितेंद्र मालवीय , श्री मति ममता कटारिया , राजेश तिवारी, श्रीमति श्वेता श्रीवास्तव, श्रीमति सरिता वासेन, श्रीमति प्रतिभा तिवारी, डॉ. वी.के. सक्सेना, आनंदग्राम के ग्राम सचिव रामेश्वर चौहान, सहायक सचिव हेमंत पोरवाल, बाबूलाल पोरवाल, राहुल जायसवाल सहित ग्राम पंचायत के पंच सरपंच और बड़ी संख्या में आनंदक उपस्थित थे।