- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

सेवा धाम का समाजशास्त्र के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

Spread the love

मन और कार्य को एकाग्र करने हेतु प्रतिदिन प्रार्थना करें
– सुधीर भाई

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में समाज शास्त्र के 130 से अधिक बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण कर सेवाधाम में हो रही मानव सेवा को जाना और समझा। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई द्वारा की जा रही सेवाओं पर चर्चा की एवं उनके अनुभव सांझा किये। इस अवसर पर सुधीर भाई ने अपने मन को संयमित करने और एकाग्रता लाने के लिए सभी बच्चों को प्रार्थना कराई और उसके महत्व को समझाया। सेवाधाम में शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, उज्जैन के एम.एस. डब्लू. विभाग के प्रोफेसर डाॅ. मोहित पांचाल व रायसिंह सौलंकी के नेतृत्व मंे 50 एम.एस.डब्लू के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के बच्चों, डाॅ. एस. एस. मौर्या प्रोफेसर शासकीय आर्ट्स एवम् सांईस काॅलेज, रतलाम के नेतृत्व में संस्कृत, दर्शन एवं समाज शास्त्र के 80 से अधिक बच्चों ने आश्रम भ्रमण कर यहां निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजर्गों से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर सभी बच्चों को विशेष भोज भी आयोजित हुआ।