- इंदौर, धार्मिक, शहर

महाराजा नाभिराय का दरबार सजेगा

Spread the love

इंदौर /देव आज्ञा के पश्चात तीर्थंकर भगवान को शोभायात्रा के साथ समारोह स्थल नौलखा स्थित सन्मति ले जाया गया ,अग्नि वायु जल अभिमंत्रित कर ध्वजारोहण मुकेश विमला पाटोदी ने किया।
प्रवक्ता ज्योतिषाचार्य एमके जैन ने बताया कि विशाल सभा मंडप का उद्घाटन माणिक बाई जैन ने किया, प्रतिष्ठित होने वाली समस्त प्रतिमाओं को भरत शास्त्री के निर्देशन मे पण्डाल में निर्मित अस्थायी वेदी मे विराजमान किया गया, रात्री में नेमीनाथ नवरंग मण्डल, समन्वय ग्रुप, नन्दीमित्र सुकुमार मण्डल, महिला मण्डल द्वारा भजन संध्या में भक्तों ने झूम झूम के नृत्य किये।
शैलेश वैद ने बताया कि शनिवार 26 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे नित्य नियम पूजन के अलावा गर्भ कल्याणक की पूजा तथा दोपहर 1:30 बजे याग मंडल विधान की पूजा होगी 3 बजे माता की गोद भराई सीमंतिणी क्रियाएं , 4:00 बजे मुनि श्री आदित्यसागरजी ससंघ की देशना होगी , रात्रि 8:00 बजे महाराजा नाभिराय का दरबार सजेगा , महारानी मरुदेवी का स्वप्न फल एवं अष्ट कुमारियों द्वारा भेंट प्रदान की जाएगी शोभायात्रा में अशोक पाटनी जयसेन जैन कैलाश वेद सुनील शाह देवेंद्र सेठी अजय काला आदि उपस्थित थे।