- इंदौर, धार्मिक, शहर

छावनी जैन मंदिर बना अतिशय क्षैत्र , 25 नवबंर को कुबेर करेगें अयोध्या की रचना

Spread the love

इंदौर/ एक भक्त के द्वारा पूजा के दौरान भगवान पार्श्वनाथ की पाषाण की प्राचीन मूर्ति गिरकर खंडित हो गई, जैन समाज में यह खबर आग की तरह फैल गई बड़ा दुर्भाग्य और संताप का विषय था , शहर में चातुर्मास कर रहे मुनि श्री आदित्यसागरजी महाराज ससंघ ने आकर मूर्ति को एक कोठी में उतार कर उसमें शुद्ध घी और शर्करा भरकर अनुष्ठान पूर्वक 31 दिनों के लिए बंद कर दी और भक्तों द्वारा नियमित अनुष्ठान और मंत्र जाप चलते रहे
यह घटना है छावनी स्थित प्राचीन श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर की , निर्धारित समय के पश्चात वृहद अनुष्ठान पूर्वक मुनिश्री ने मूर्ति को कोठी से बाहर निकाला और ऐसा चमत्कार हुआ कि भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति का खंडित दोष समाप्त हो गया समाज में हर्ष व्याप्त हुआ , इस अवसर पर मुनि श्री आदित्यसागरजी ने आशीर्वाद देते हुए श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर को “मनोकामना पूर्ण अतिशय क्षैत्र” घोषित कर दिया
इस अनोखी घटना की देश के पूरे जैन समाज में चर्चा रही अब देश से तीर्थयात्रियों के जत्थे के जत्थे दर्शन करने छावनी आ रहे हैं
प्रवक्ता ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद एमके जैन अध्यक्ष प्रकाश बड़जात्या मंत्री देवेंद्र सेठी ने बताया कि 25 नवंबर से 29 नवंबर तक इसी तारतम्य में विशाल पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सन्मति स्कूल परिसर में आयोजित किया जा रहा है इसमें पूरे देश से लगभग 30,000 भक्तों के सम्मिलित होने की संभावना है

संजय शाह एवं सुशील गोधा ने बताया कि दिनांक 25 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे देव आज्ञा, आचार्य निमंत्रण, 1:30 बजे विशाल घट , यात्रा छावनी से सन्मति स्कूल जाएगी, 3:15 बजे ध्वजारोहण , वेदी शुद्धि , इंद्र प्रतिष्ठा , नांदी विधान एवं मंडल प्रतिष्ठा होगी रात 8:00 बजे सौधर्म इंद्रसभा , कुबेर द्वारा अयोध्या की रचना , 56 कुमारिओं द्वारा माता की सेवा , 16 स्वप्न दर्शन तत्पश्चात गर्भ कल्याणक की आंतरिक क्रियाएं आयोजित होंगे
अनिल सोनी , अमित जैन मैनेजर ने बताया कि पंचकल्याणक महोत्सव के लिए विभिन्न पात्रों का मनोनयन किया गया तदनुसार भगवान के माता पिता -विजय कुमार मीणा सोगानी , सौधर्म इन्द्र – विपिन मंजू सोगानी , कुबेर- सुवालाल विमला दगड़ा , महायज्ञ नायक- लविश अविनाश सेठी , यज्ञ नायक -शांति लाल त्रिशला काला , ईशान इंद्र- अनिल सरिता सोनी , सानत इंद्र- अजय अनुराधा जैन , माहेंद्र इंद्र- सचिन रश्मि जैन , विधिनायक -अनीश श्रुति सोनी , भरत चक्रवर्ती -प्रकाश चंद्र किरण शास्त्री , बाहुबली- सुशील सुमन गोधा , राजा सोम- पारस सुमित्रा अग्रवाल , राजा श्रेयांश- वीर कुमार विनीता जैन , महामंडलेश्वर- हेमंत पाण्ड्या विमल जैन कोल्हापुर के पद प्रदान किए गए
विगत एक सप्ताह से श्री पंचायती मंदिर परिसर मे मनीष लुहाडिया, नवीन सोनी, आशीष पाटनी एवं सुलोचना बड़जात्या की भजन सन्ध्या आयोजित हो रही है