- इंदौर, न्यूज़, शहर

इंदौर अपर कलेक्टरों के मध्य हुआ कार्य विभाजन

Spread the love

 सभी को सौपी गई जिम्मेदारी

इंदौर/ प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर इलैया राजा टी ने कार्य विभाजन किया।
माना जा रहा है कि इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर पवन जैन का स्थानांतरण होने एवं अपर कलेक्टर सपना लोवंशी की पदस्था‍पना इंदौर में होने के फलस्वरूप प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर इलैया राजा टी ने अपर कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन किया है।
कलेक्टर द्वारा जारी कार्य विभाजन आदेश अनुसार अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा अतिरिक्त‍ जिला दण्डा‍धिकारी मुख्यालय रहेंगे। शर्मा डॉ. अम्बेडकर नगर, कनाडिया और खुड़ैल के प्रभारी अधिकारी होंगे। दंगा राहत एवं पुनर्वास, शस्त्र लायसेंस, होमगार्ड, जेल, अल्प संख्यक आयोग, वन एवं राजस्व भूमि के विवाद का निराकरण, लेखा शाखा, आबकारी, परिवहन, सत्कालर, आपदा प्रबंधन आदि विभागों का प्रभार इनके पास रहेगा।
इसी तरह अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर राऊ, मल्हारगंज तथा हातोद के प्रभारी अधिकारी होंगे। निर्वाचन शाखा, रेडक्रास, जिला चिकित्सालय, स्वास्थय, अर्बन हेल्थ, भू-अभिलेख, डायवर्सन, सीमांकन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन आदि विभागों के प्रभारी अधिकारी होंगे।
अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वंदना शर्मा को ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित समस्त कार्य, सर्व शिक्षा अभियान, उद्योग, ग्रामोद्योग, हथकरघा, रेशम, उद्यानिकी, लोक स्वास्य् रश यांत्रिकी ग्रामीण, सामाजिक न्याय, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, पशु चिकित्सा, जल संसाधन, कृषि, महिला एवं बाल विकास, कोषालय आदि विभागों का प्रभार सौंपा गया है।
अपर कलेक्टर सपना लोवंशी सांवेर और भिचौली हप्सी की प्रभारी अधिकारी, पेयजल शाखा एवं परिवहन, राहत, चरित्र सत्यापन, संस्कृति पुरातत्व एवं पर्यटन, आवक जावक, जिला बीमारी सहायता, एनजीटी, नजूल विभागों का प्रभार सौंपा गया है।
भू-प्रबंधन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर राधेश्याम मंडलोई को कनाडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विजय नगर, एमआयजी, लसूडि़या, खजराना, तिलकनगर, कनाडिया तथा सांवेर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांवेर, क्षिप्रा, चन्द्रावतीगंज का दायित्वा एवं एससी एसटी एवं ओबीसी शाखा संबंधी कार्य सौंपा गया है।
अपर कलेक्टर राजेश राठौड़ जूनी इंदौर एवं देपालपुर के प्रभारी अधिकारी होंगे। इन्हें राजस्व, कलेक्ट्रेट स्थापना, हिन्दु मैरिज एक्ट एवं विशेष विवाह, पासपोर्ट संबंधी कार्य, जनगणना, धर्मस्व, शिकायत, विभागीय जांच, लोक सेवा गारंटी, नजारत शाखा, पीजीआर शाखा, सीएम हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाईन शाखाओं का प्रभार सौंपा गया है।