- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

जैन तीर्थ धर्मशाला से स्वर्ण व्यापारी पकड़ाया, करीब दो करोड़ के बिना बिल के आभूषण बरामद, उज्जैन क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता

Spread the love

 

राजकुमार अग्रवाल

  • उज्जैन/ उज्जैन क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी जब से नगर पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा को मिली है तब से ही है उज्जैन में होने वाले विभिन्न तरीकों के अपराधों की रोकथाम हेतु अपनी टीम के साथ सक्रिय होकर एक के बाद एक सफलता हासिल कर रहे है। आज भी मुखबिर की सूचना पर दानी गेट स्थित अवंती पाश्र्वनाथ जैन तीर्थ धर्मशाला के चौथे माले पर बने कमरे से स्वर्ण आभूषण व्यवसाई को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से करीब 4 किलो स्वर्ण आभूषण बिना बिल के पाए जाने पर बरामद किए गए हैं।
    दोपहर 1:00 बजे के करीब क्राइम ब्रांच की टीम के साथ नगर पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह मीणा दानी के क्षेत्र में स्थित जैन तीर्थ अवंती पाश्र्वनाथ मंदिर धर्मशाला के चौथे माले पर पहुंच गए और धर्मशाला के एक कमरे को खुलवा कर पुलिस टीम के द्वारा छानबीन की जाने लगी। कमरे में ठहरे एक युवक से दो बैग बरामद हुए। बताते हैं कि इस बैग में सोने के आभूषण भरे हुए थे जिन्हें देखकर क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ आरंभ की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्वर्ण आभूषण के साथ हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने बताया कि वह स्वर्ण आभूषण का व्यापारी है और उज्जैन सोना चांदी बाजार में माल बेचने के लिए आया हुआ है। पुलिस के द्वारा जब उक्त व्यापारी से माल के बिल के संबंध में जानकारी ली गई तो व्यापारी बिल नहीं बता पाया। बताते हैं कि इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा स्वर्ण आभूषण की जांच पड़ताल हेतु सुनार को मौके पर बुलवाया गया और उससे कसौटी पर सोने के आभूषण सोने की रिपोर्ट तैयार करवाई गई है। करीब 3 घंटे तक पुलिस ने आरोपी से जैन धर्मशाला के कमरे में ही पूछताछ करने के बाद माल को तुलवाने हेतु इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे को यहां लाया गया और बजन कराया गया है। बताते हैं कि मौके से इन दोनों व्यापारियों से करीब 5 किलो सोना बरामद हुआ है वही इनका एक अन्य साथी मौके से फरार हो चुका है । पटना से जुड़े व्यापारी सूत्र बताते हैं कि हमेशा तीन व्यापारी एक साथ बाजार में आते हैं। इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमंत और जतिन नामक मुंबई निवासी दो व्यापारियों से करीब 4 किलो सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस ने फिलहाल धारा 102 के तहत कार्रवाई की है।

आज की इस कार्रवाई में उप निरी संजय यादवउप निरी प्रतीक यादवप्रआरकुलदीप,रूपेश,कृपाशंकर आर कपिल, बलराम, अंकित, अनीस, पारस सैनिक सुनील सैनी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है