- ज्योतिष

अनिष्ट ग्रहो का नवरात्री साधना से उपचार एवं अनगिनत लाभ

Spread the love

*धर्म और संस्कृति

*भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म में त्योहारों एवं उत्सवों का आदि काल से ही ज्योतिषीय और वैज्ञानिक महत्व रहा है |*
प्रत्येक नर-नारी जो हिन्दू धर्म की आस्था से जुड़े हैं वे किसी न किसी रूप (व्रत , मंत्र जाप , अनुष्ठान आदि ) में कहीं न कहीं देवी की उपासना करते ही हैं। *शक्ति की उपासना ग्रहों के अनिष्ट परिणामो से रक्षा करती सकती है*

*????नवरात्र और बेहतर स्वास्थय सम्बन्ध का वैज्ञानिक आधार❓*

*ऋतु संधियों में अक्सर शारीरिक बीमारियां बढ़ती हैं*। ऋतुओं के संधिकाल का हमारे स्वास्थय पर इनका विशेष प्रभाव पडता है। *चैत्र में गर्मी के प्रारंभ हो जाने से पिछले कईं मास से जो रक्त का प्रवाह मंद था,अब वो हमारी नसों नाडियों में तीव्र गति से प्रवाहित होने लगता है।* अत: उस समय स्वस्थ रहने के लिए, शरीर को शुद्ध , पूर्ण स्वस्थ ,तन-मन को निर्मल रखने के लिए *नौ दिन तक विशेष रूप से व्रत-उपवास आदि की जाने वाली प्रक्रिया का नाम ‘नवरात्र’ है , परिणाम स्वरुप आगामी ऋतु परिवर्तन तक रोग,व्याधी आदि से शरीर को रक्षण मिलता है |*

???? *देवी माँ के भक्तो के लिए नवरात्र के अनगिनत लाभ*❓

इन नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ रूप में *प्रथम तीन दिन प्रतिपद, द्वितीय, तृतीया तिथि महा-लक्ष्मी जी को समर्पित हैं*, दूसरी तीन दिन चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी तिथि *महा-सरस्वती जी को समर्पित हैं तथा अंत के तीन दिन सप्तमी, अष्टमी तथा नवमी तिथि महा-काली देवी को समर्पित हैं |*

*????‍♀️*जन्मकुंडली अनुसार अनिष्ट ग्रहो का नवरात्री साधना से उपचार*❓

जन्मकुंडली अनुसार कोई भी ग्रह अनिष्ट फल दे रहा हो तो मे नवीन सांखला आपको बता दें कि *नवरात्र पर दिवस के अनुसार विशेष नैवेद्य एवेम शक्ति उपासना एक विशेष फल प्रदान करती है*|

*???? सूर्य कमजोर हो तो स्वास्थ्य के लिए शैलपुत्री कि उपासना से लाभ मिलेगा |*

*????चन्द्रमा के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए कुष्मांडा देवी |*

*???? मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव से बचने के लिए स्कन्द माता |*

*???? बुध ग्रह कि शांति तथा अर्थव्यस्था के उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए कात्यायनी देवी |*

*????‍♀️ गुरु ग्रह कि अनुकूलता के लिए महागौरी*

*???? शुक्र के शुभत्व के लिए सिद्धिदात्री |*

*????शनि के दुष्प्रभाव को दूर कर, शुभता पाने के लिए कालरात्रि उपासना से लाभ मिलेगा |*

*????राहु कि महादशा या नीचस्थ राहु होने पर ब्रह्माचारिणी कि उपासना से शक्ति मिलती है |*

???? *केतु के विपरीत प्रभाव को दूर करने के लिए चन्द्र घटा की साधना अनुकुलता देती है**

शेष भाग कल ********

*????????नवीन सांखला ????????*
*????????9827254555 ????????*