- उज्जैन, न्यूज़, शहर

उमा सांझी महोत्सव में डॉ नागर ने अपने समूह के साथ लोक गायन और भजन की दी प्रस्तुति

Spread the love

उज्जैन/ कार्यक्रम का शुभारम्भ, भगवान श्री महाकाल जी के पूजन माल्यार्पण केपश्चात  आर के तिवारी,  प्रतीक द्विवेदी व गौरी जोशी  द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. ततपश्चात सभी कलाकारों का सम्मान दुपट्टे, पुष्पहार, प्रसाद व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया . प्रथम प्रस्तुति
….………….
भजन गायक श्री निरंजन जूनवाल ने गणेश वंदनासे शुभारम्भ, कर शिव, कृष्ण भक्ति के भजनो से श्रृंखला आगे बढ़ी.
द्वितीय प्रस्तुति :
………………..
डॉ तृप्ति नागर व समूह ने लोक गायन एवम भजन की भावप्रवण प्रस्तुति दी. साथी कलाकारों में सुश्री राधा मेहता, करुणा सिसोदिया, सुरभि जैन.
महेश ,त्रिमेश नागर के साथ ही
शैलेन्द्र भट्ट ( तबला ) व श्री सतीश मनकेरे ने ढोलक पर संगत की.
———-
तृतीय प्रस्तुति :
मृदंगाचार्य प. रामदास कला संगम समूह उज्जैन ने निदेशिका डॉ पूनम व्यास के निर्देशन में
गणेश वंदना : क्षितिका बंसल,
शिव वंदना: उर्वशी
त्रिवेदी व अन्य,
ठुमरी :
तनीषा जैन व अन्य के साथ ही श्री राम व कृष्ण भक्ति की मनमोहक प्रस्तुतियाँ जारी रहीं.
================