- इंदौर, न्यूज़, विडियो, शहर

इंदौर में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन संपन्न

Spread the love



उद्योग और नौकरी में क्या भेद है समझना होगा और हमारा भारत स्वावलंबी बन सके यह समझते हुए हम अपना व्यापार उद्योग स्थापित करें हमारा पाठ्यक्रम भी हमें ऐसा ही मिले कि हम औद्योगिक विकास की ओर बढ़े- श्री पोद्दार
इंदौर/ देश में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस श्रृंखला में 02 अगस्त 2022 को हातोद स्थित विद्यालय में उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस आयोजन के अतिथि के रूप में जिला उद्योग के( माननीय उद्योग विभाग सहायक संचालक ) श्री श्याम जी शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच पूर्ण कॉलिक भूपेंद्र पोतदार, संजय जी तिवारी,भारत सिंह पटेल, विश्वनाथ जी रावल, डिवाइन स्कूल की प्राचार्या दीक्षा शर्मा, कार्यक्रम में श्री भारत पटेल जी ने हिंदी की महत्ता, श्री श्याम जी शर्मा द्वारा उद्योग विभाग से जनहित में संचालित योजना,भूपेंद्र पोतदार ने 15 जुलाई विश्व कौशल दिवस से 21 अगस्त विश्व उद्यमिता दिवस के “स्वावलम्बी भारत अभियान, के महत्व उद्योग व नोकरी में अंतर, उद्योग के द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था सुधारने में सहयोग करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया प्राचार्य दीक्षा शर्मा, ने छात्रों को ईमानदारी के साथ मेहनत कर शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की,
स्वावलम्बन विषय पर छात्र छात्राओं द्वारा पूर्व तैयारी करअपने अपने विचार रखे।
सफल उद्यमी द्वारा अपनी सफल सक्सेस स्टोरी, व आने वाली परेशानियों का निदान कैसे हो, परिश्रम, दृढ़ निश्चय,से ही सफलता की प्राप्ति होती है, पूर्व पार्षद किरण राठौर,के साथ ही बच्चो के पालक भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए,अंत मे स्वदेशी पत्रक का वितरण, व स्वदेशी अपनाने की सभी छात्रों व पालको द्वारा शपथ ली गई।
कार्यक्रम का आभार रीना शर्मा द्वारा किया गया।