- उज्जैन, न्यूज़, शहर

आनंदम संस्था द्वारा तुलसीदास द्वितीय का मित्रता दिवस पर किया सम्मान

Spread the love


उज्जैन/ राज्य आनंद संस्थान की जिला उज्जैन इकाई द्वारा ग्राम कमेड़ में मित्रता दिवस पर “आजादी का अमृत महोत्सव” थीम के अंतर्गत लगभग दो सौ आनंदकों के साथ मस्ती और आनंद के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान सिंह तुलसीदास द्वितीय का शाल,श्रीफल, साफा एवम अभिनंदन पत्र द्वारा आत्मीय अभिनंदन स्वस्ति वाचन के साथ किया गया। आनंद विभाग के जिला समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी ने बताया कि, श्री आंजना स्वभाव से प्रकृति प्रेमी, पर्यावरण प्रेमी व सामाजिक कार्यकर्ता है। वे पिछले दो वर्षों से तुलसी के पौधे वितरित करते आ रहे है, अब तक लगभग 8000 तुलसी के पौधे वितरित कर चुके है। इस तुलसीकृत स्वभाव के ही कारण वे “तुलसीदास द्वितीय” कहे जाते हैं।
सम्मान समारोह का संचालन स्वामी मुस्कुराके ने करते हुए कहा कि, उम्र को हराना है तो हर शौक जिंदा रखिए, दोस्त चंद रखिए, पर चुनिंदा रखिए। आनंद विभाग के मित्रता दिवस के सम्मान समारोह में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, महामंडलेश्वर संत ज्ञानानंद महाराज, निगम के पूर्व सभापति प्रकाश चित्तौड़ा, डॉ. विमल गर्ग, पर्यावरण प्रेमी श्रीमती प्रीति गोयल, उज्जैन आनंद विभाग के प्रभारी विजय खांडेकर, स्वामीनाथ पांडे, राजेंद्र गुप्त, पी एल डाबरे ने मित्रता दिवस पर विचारों से आनंदित किया। श्रीमती ममता कटारिया ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। श्रीमती अनामिका सोनी,धीरज कुमार और श्रीमती लीना श्रीवास ने देशभक्ति पर गीत गुन गुनाए। इस गरिमामय सम्मान समारोह में डॉ. सुमन जैन, राजेश शर्मा, उपसरपंच अर्जुन सिंह आंजना, श्रीमती स्वाति पंचोली, अंकित शर्मा, राजेश तिवारी विशेष उपस्थित थे। आभार आनंदम सहयोगी सी. पी. जोशी ने माना।