- ज्योतिष

भवन निर्माण से पहले रखें यह सावधानियां

Spread the love

*वास्तु संस्कार*

???? भवन निर्माण के दौरान यदि गड्ढे करते समय *हड्डी निकले* तो अशुभ माना जाता है । ऐसे भूमि का निराकरण ( शुद्धिकरण ) अवश्य कराएं ।

???? इसलिए भूमि को शुद्ध करने के लिए नींव के नीचे कालम और फुटिंग में *प्राण प्रतिष्ठित* श्री यंत्र डालने का विधान है !!

???? *श्री यंत्र* की स्थापना से भूमि और भवन सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है !!

???? श्री यंत्र एक प्रकार से *बूस्टर* का काम करता है !!

*???? वास्तु शास्त्र कहता है, कि वैशाख, श्रावण, कार्तिक, मार्गशीर्ष और फाल्गुन मास में गृहारंभ करना चाहिए।*

???? इससे *आरोग्य तथा धन-धान्य* की प्राप्ति होती है।

???? निर्माण के समय *नीव खोदते* समय ये जरूर ध्यान रखे, कि खुदाई के दौरान जमीन से क्या बाहर निकल रहा है।

*????वास्तु के अनुसार नींव खोदते समय यदि भूमि के भीतर से पत्थर या ईंट निकले तो आयु की वृद्धि होती है।* यदि राख, कोयला, भूसी, *हड्डी*, कपास, लोहा आदि निकले तो रोग तथा दु:ख की प्राप्ति होती है।

???? 6 माह पूर्व हमारे क्लाइंट के घर निर्माण से पहले खुदाई के समय बहुत बड़ा जीवित *कछुवा* निकला !! *जीवित कछुवा का निकलना अत्यंत शुभदायक माना जाता है !*

*????????नवीन सांखला ????????*
*????????9827254555 ????????*