- खंडवा, खबर हटके, विडियो, शहर

उज्जैन में महिला महामंडलेश्वर की चारित्रिक हत्या का प्रयास

Spread the love

उज्जैन/ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के 13 अखाड़े सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं जिसमें निरंजनी पंचायती अखाड़ा भी शामिल है अखाड़े की महिला महामंडलेश्वर सन्यासी मंदाकिनी महाराज को लेकर एक कथित अखाड़े के द्वारा दुष्प्रचार किया जाकर चारित्रिक हत्या करने का प्रयास किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप साधु समाज में आक्रोश पनपता हुआ नजर आ रहा है।
आज पत्रकारों से निरंजनी पंचायती अखाड़ा परिसर में रूबरू होते हुए महामंडलेश्वर मंदाकिनी महाराज ने कहां की कथित अखाड़े के द्वारा उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार है। मेरे सन्यासी जीवन पर उठाए जाने वाले सवाल मनगढ़ंत है। मेरे द्वारा अखाड़ा परिषद और अपने गुरु जी को इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी गई है। जिस पर शीघ्र ही निर्णय होगा।
यह विदित रहे कि इन दिनों अंतरराष्ट्रीय खाटू श्याम अखाड़े का गठन किया गया है और इस अखाड़े के द्वारा कथित तौर पर महामंडलेश्वर की उपाधियां वितरित की जा रही है वही अखाड़ा परिषद के सदस्य अखाड़ों के महामंडलेश्वर पर आरोप लगाकर नए विवाद खड़े करने का प्रयास किया जा रहा है।