- इंदौर, न्यूज़, विडियो, शहर

अंतर्राष्ट्रीय कौशल दिवस पर स्वावलंबी बने भारत की कार्यशाला संपन्न

Spread the love


इंदौर अंतरराष्ट्रीय कौशल विकास दिवस व 23 जुलाई बाल गंगाधर तिलक के जन्मोत्सव के अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान जिला इंदौर के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।

स्वावलंबी भारत अभियान युवाओं में आत्मनिर्भरता,कौशल विकास,स्वावलंबन,स्वतः जागरण पर गांव,शहर,विद्यालयों में युवाओं के मध्य स्वतः जाग्रत करने की दिशा में कार्य कर रहा है। इसी के तहत 23 जुलाई अंतरराष्ट्रीय कौशल विकास दिवस के अवसर पर डिवाइन हायर सेकंडरी स्कूल में युवाओ के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता श्याम शर्मा (जिला उद्योग विभाग सेवा निवर्त सहायक संचालक) एवम लष्मीनारायन परमार व विजय शर्मा ,(प्रिंसिपल) व पूनम शर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्वावलंबी बनने व स्वदेशी उपयोग के लिए मार्गदर्शन दिया गया। स्वावलंबी भारत अभियान, विषय पर इन्दौर द्वारा युवाओ को स्वतः कौशल विकास आत्मनिर्भरता शिक्षा रोजगार संबंधी आत्मनिर्भरता के प्रयत्नो पर स्वतः जागरण के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यशाला में स्वावलंबी भारत अभियान की जानकारी, इंदौर से स्वदेशी जागरण मंच(पूर्णकालीक) भूपेन्द्र पोतदार ने दी।