- उज्जैन, धार्मिक, विडियो, शहर

उज्जैन में महामंडलेश्वर इंद्रेश्वर महाराज की शिव पुराण कथा कल से

Spread the love


उज्जैन/ पंचायती जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज के मुखारविंद से कल 23 जुलाई से 12 अगस्त 2022 तक उज्जैन के झालरिया मठ नरसिंह घाट पर शिव पुराण महाकाल कथा का भव्य आयोजन रखा गया है।
इस कार्यक्रम को लेकर आज महामंडलेश्वर इंद्र देव महाराज पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पित है और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु कृत संकल्पित है। महाराज के अनुसार देश विदेश में अब तक वे 30 से 40 स्थानों पर शिव पुराण कथा का आयोजन कर चुके हैं आपके द्वारा 3 गौशालाओं का संचालन भी किया जा रहा है। हाल ही में कैंसर रोग के लिए उपयोगी विशेष नस्ल की गौ माता को राजस्थान से खरीद कर गौशाला में लाया गया है जिससे कैंसर जैसी महामारी का इलाज संभव हो सकेगा। महामंडलेश्वर इंद्रेश्वर महाराज के अनुसार उनके अनुयाई बड़ी संख्या में शिव पुराण कथा का श्रवण करने के लिए उज्जैन पहुंच चुके हैं। आयोजन समिति ने उज्जैन शहर के धर्मालु जनों से अपील की है कि वह महा आयोजन का धार्मिक लाभ लेवे।