- उज्जैन, धार्मिक, शहर

गुरु पूर्णिमा पर जरूरतमंदों को किया भोजन वितरित

Spread the love

उज्जैन/ गोरक्ष शक्तिधाम सेवार्थ फाउंडेशन, उज्जैन इकाई द्वारा चामुंडा माता मंदिर पर महाप्रसादी के साथ (चावल मूंग की दाल की) खिचड़ी का भोग लगा कर साधू संतों, निराश्रितों, अपंग तथा जरूरतमंदों को वितरित कर गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। संस्था के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रवीण जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भृर्तहरी गुफा के महंत पीर योगी रामनाथजी महाराज थे। इस अवसर पर मन्दिर के मुख्य पुजारी पण्डित सुनील चौबे, पण्डित शरद चौबे और उनके सभी गणमान्य सहयोगियों के साथ संस्था के पदाधिकारी ललित नागर, सी.पी. जोशी, राजेश अंधारे, Entry शर्मा, दुर्गेश बाली, श्रीमती ममता कटारिया, श्रीमती रेणुका मिश्रा, डॉ.सुमन जैन, श्रीमती निहारिका माथुर, राजेंद्र शाह, कु.वर्तिका जोशी आदि उपस्थित थे ।
उक्त सभी जानकारी फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी अंकित शर्मा द्वारा दी गई।