- उज्जैन, न्यूज़, शहर

गुरु का दर्जा माता-पिता एवं देवताओं से भी बढ़कर होता है -न्यायाधीश श्री जैन

Spread the love


उज्जैन/ मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष आर.के.वाणी के निर्देशानुसार गायत्री मंदिर आश्रम गुरुकुल बड़नगर रोड़ उज्जैन में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर निःशुल्क विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सचिव श्री अरविंद कुमार जैन ने उपस्थित प्रतिभावान बटुक विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ‘‘गुरु का दर्जा माता-पिता एवं देवताओं से भी बढ़कर होता है’’ भाग्य के संबंध में एक बात निश्चित है कि कोई उसे बदलना चाहता है तो अपनी कोशिश एवं सद्गुरु की कृपा से बदल सकता है। वेदपाठी बटुकों को प्रेरक प्रसंग के माध्यम से जीवन में कर्मयोग अपनाने एवं भविष्य के समाज सुधारक बनने की पे्ररणा दी। भृंगराज पौधे के औषधीय गुण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि शरीर में कोई गंभीर घाव हो तो भृंगराज पौधे का अर्क लगाने से घाव में न तो कोई मवाद होता है बल्कि घाव में जल्दी आराम मिलता है। यह बात उन्होंने इसलिए कही क्योंकि प्रकृति में प्रत्येक व्यक्ति, वस्तु, स्थान, पेड़-पौधे सबका अपना-अपना महत्व होता है एवं सभी के पास देने के लिए कुछ न कुछ अवश्य होता है।
जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मण्डलोई द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन कर उन्हें भविष्य के विशाल वट वृक्ष की संज्ञा देते हुए इस प्रकार संबोधित किया कि जब आप बड़े होकर समाज का विकास करने हेतु अग्रसर होंगे तो लोगों को न्याय की बात समझाते हुए कहेंगे कि बहुत वर्ष पूर्व हमारे गुरुकुल में विधिक सेवा प्राधिकरण का एक दल विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने आया था एवं अपने विभाग की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं कहा कि विधिक सेवा संस्थान आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराती है। उन्होंने विद्यार्थियों को मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015, बाल विवाह प्रतिषेध, बाल श्रम, चाईल्ड ट्रैफिकिंग, संविधान के मूल अधिकार एवं कर्तव्य, चाईल्ड हेल्पलाईन नं.1098, नालसा हेल्पलाईन नंबर 15100, पॉक्सो एक्ट 2012, सायबर क्राईम, नालसा एवं सालसा की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।

साथ ही बारिश के मौसम को देखते हुए पंच-ज अभियान अंतर्गत आश्रम के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रकृति के पौधे जैसे- आम, अमरूद, सीताफल, बादाम, गुलमोहर, नींबू, नीम, आंवला, कविट, जामुन इत्यादि के पौधे रोपित किये गये।
उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पंच-ज अभियान अंतर्गत तिलकेश्वर महादेव मंदिर गौशाला परिसर में भी पौधारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में सचिव अरविंद कुमार जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मण्डलोई, पैरालीगल वॉलेंटियर जीवनधर जैन, प्रसन्न बिलाला, प्रवीण जैन, गौशाला के संचालक अशोक जैन (मुन्ना सरकार), गौशाला के सदस्य मनीष चैधरी, अंतिम जैन पत्रकार संदीप कुलश्रेष्ठ एवं आमजन उपस्थित रहे।