- उज्जैन, न्यूज़, शहर

दो दिवसीय कर्तव्य क्रांति अभियान का होगा आज समापन

Spread the love

आगर मालवा/ शांत अद्वैत आश्रम के संस्थापक महामंडलेश्वर शैलेशानंद गिरी के मार्गदर्शन में दो दिवसीय कर्तव्य क्रांति अभियान की शुरुआत आगर मालवा जिले से 20 किलोमीटर दूर बंजर पहाड़ी क्षेत्र को हरा-भरा करने के उद्देश्य से उज्जैन की मुख्य संस्था धर्म ही सेवा कर्म ही सेवा के दर्शन ठाकुर के नेतृत्व में युवाओं की एक टीम यहां पहुंची। जिला मुख्यालय से 20 मीटर दूर ग्राम बड़ा बरखेड़ा मैं अन्य समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं के माध्यम से बीजारोपण किया गया। इस संबंध में महामंडलेश्वर शैलेश आनंद गिरि जी का कहना है कि पेड़ पौधे लगाने से वह पनप नहीं पाते हैं बीजारोपण करने से उनकी जड़ें मजबूत रहती है और उनके पनपने में भी कोई परेशानी देखने को नहीं मिलती है। आपका कहना है कि बंजर पड़ी इस पहाड़ी को हरियाली से ओतप्रोत करने हेतु यह कदम उठाया गया है और इस कार्य में सामाजिक संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। शनिवार के दिन इस अभियान की शुरुआत की गई थी दो दिवसीय अभियान का समापन आज होगा।