- उज्जैन, न्यूज़, शहर

पंच-ज अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाएंगे पैरालीगल वालेंटियर

Spread the love

उज्जैन/ लायंस क्लब उज्जैन महाकाल द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम क्लब के अध्यक्ष ला शैलेंद्र रावल के सानिध्य में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, छात्रावास की प्रिंसिपल श्रीमती मरमट व जोन चेयर पर्सन ला गुरदीप सैनी थे !
स्वागत भाषण ला नरेंद्र राठी द्वारा दिया गया कार्यक्रम में क्लब के ला श्याम माहेश्वरी ,ला राजेंद्र गिल , ला दिलीप मेहता ,ला अमित जी शुक्ला, ला पंकज अग्रवाल, ला प्रशांत माहेश्वरी ला विशाल नीमा उपस्थित थे।
ये जानकारी क्लब के पीरओ लायन विजय तिवारी द्वारा दी गई है ।
इसी तरह मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आर.के.वाणी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन में कार्यरत पैरालीगल वालेंटियर्स की एक बैठक का आयोजन प्राधिकरण के कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर सचिव अरविंद कुमार जैन द्वारा उपस्थित पैरालीगल वालेंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ‘‘पंच-ज‘‘ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से सोमवार 11 जुलाई से 25 जुलाई तक प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान आयोजित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण के कारण आज अधिक से अधिक वृक्षों की आवश्यकता है, इसके साथ ही वर्तमान समय में उचित मानव स्वास्थ्य, मरुस्थल के विस्तार को रोकने हेतु भी वृक्षारोपण करना अतिआवश्यक है। ऐसे पौधे जो मध्यप्रदेश की जलवायु के अनुकूल कहे जा सकते हैं, उन्हें अभियान के अंतर्गत रोपित किया जाना उचित होगा, जिनमें से पीपल, नीम, वट वृक्ष, इमली, बेर, कविट, आंवला और आम आदि प्रकृति के हो सकते है। अतः समस्त पैरालीगल वॉलेंटियर्स द्वारा ऐसे स्थानों पर वृक्षारोपण कराये जाने के संबंध में सुझाव दिये गये जहां पर पौधों के संरक्षण हेतु बाउंड्री एवं पानी आदि की उपलब्धता रहती है और उक्त स्थानों को पौधारोपण हेतु अभियान के अंतर्गत चिन्हित किया गया है।
उक्त बैठक में पैरालीगल वॉलेंटियर्स हर्षा कुशवाह, सुश्री साक्षी सरिया, प्रभातसिंह परिहार, सुश्री अलमास अली, अर्सलान सिद्दिकी, सुश्री आयुषी नवरंग, आकाश परमार, कमल परमार, ऐश्वर्य सुराणा, पीयूष शर्मा, श्रीमती प्रीति धाणक, श्रीमती पिंकी यादव, श्रीमती अंजना शुक्ला, सुश्री रचना शर्मा, रमेशचंद्र खत्री, सुश्री भूमिका शर्मा, प्रसन्न बिलाला, प्रवीण रावल, ऋषिराज शर्मा, श्रीमती रेखा व्यास आदि उपस्थित रहे।