- उज्जैन, खबर हटके, शहर

वार्ड क्रमांक 6 में मितव्यता के साथ शिवेंद्र तिवारी के कदम बढ़ रहे हैं जीत की ओर

Spread the love

उज्जैन/ आज के दौर में चुनाव के खर्चे पर नियंत्रण रखना किसी भी प्रत्याशी के वश में नहीं है। चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित खर्च करने की राशि सीमा को प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए बेहिसाब खर्च कर लांघ देते हैं। ऐसे में वार्ड क्रमांक 6 के सरल सौम्य व्यवहार के धनी पूर्व झोन अध्यक्ष पेशे से एडवोकेट एवं पत्रकार शिवेंद्र तिवारी चुनाव खर्चे पर नियंत्रण रखकर जीत की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। श्री तिवारी को इस क्षेत्र से मतदाताओं का आशीर्वाद सदैव मिला है वही कांग्रेस प्रत्याशी तबरेज खान की पकड़ वार्ड में केवल वर्ग विशेष तक नजर आ रही है जबकि भाजपा प्रत्याशी श्री तिवारी सर्व वर्ग मैं काफी लोकप्रिय है।
वार्ड क्रमांक 6 मैं मोहन नगर ए और बी सेक्टर बजरंग नगर जनता नगर शिव शक्ति नगर गांधीनगर एकता नगर के मतदाता अपने मतदान का उपयोग करेंगे। इस वार्ड में सभी जाति धर्म के लोग निवासरत है। ऐसे में इस वार्ड में किसी जाति धर्म के आधार पर जीत हासिल करना संभव नहीं है। भाजपा के शिवेंद्र तिवारी इस क्षेत्र में अपनी राजनीतिक पकड़ तब से ही रखते हैं जब यह वार्ड 3 नंबर वार्ड कहलाता था तब इसमें इंदिरा नगर क्षेत्र भी सम्मिलित था बाद में यह 6 नंबर वार्ड में तब्दील हो गया। श्री तिवारी वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 6 दोनों से ही विजय श्री का वरण कर चुके हैं। एक बार फिर भी यहां से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी तबरेज खान ब्लॉक अध्यक्ष होने से इस वार्ड से प्रत्याशी बनने में सफल हुए हैं और जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। लेकिन लोकप्रियता के ग्राफ में वह भाजपा के शिवेंद्र तिवारी से काफी पिछड़े हुए नजर आ रहे हैं। मतदाताओं का रुझान भी भाजपा के पक्ष में नजर आ रहा है ।कुल मिलाकर भाजपा इस क्षेत्र से एक बार फिर जीत का परचम लहराएगी।