- उज्जैन, खबर हटके, शहर

सेवाभावी माया भाभी को अपने कार्यों के दम पर मतदाताओं की कसौटी पर खरा उतरने का भरोसा, भाजपा नए चेहरे के साथ दे रही है टक्कर

Spread the love

उज्जैन/ उज्जैन उत्तर क्षेत्र से तीसरी बार भाग्य आजमा रहे श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी को अपने सेवा कार्य के बलबूते पर भरोसा है कि वे मतदाताओं की कसौटी पर खरा उतरेगी और उनका जन आशीर्वाद पूर्व की भांति इस बार भी उन्हें मिलेगा। वही भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सोनल अजय जोशी पहली बार चुनाव मैदान में होने से अपनी जीत को तलाश करने का प्रयास कर रही है। ऐसे में वार्ड क्रमांक 22 के मतदाता किसे विजय श्री का आशीर्वाद देंगे यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है।
वार्ड क्रमांक 22 ब्राह्मण बाहुल्य वार्ड है और प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेश भाजपा के द्वारा ब्राह्मण उम्मीदवारों को मौका देकर इस सीट पर मुकाबला कांटे की टक्कर का बना दिया है। यह वार्ड कार्तिक चौक पान दरीबा रामानुज कोट दानी गेट शीतला माता की गली और खय्या रहवासी मतदाताओं के साथ मिश्रित वर्ग को समाहित किए हुए हैं। वैसे इस वार्ड में ब्राह्मण समाज का वर्चस्व है वही मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी कम नहीं है। ऐसे में इस वार्ड से पूर्व में जनता का आशीर्वाद हासिल कर चुकी श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी एक बार फिर चुनाव मैदान में है वही भाजपा की ओर से इस बार नए चेहरे के रूप में श्रीमती सोनल अजय जोशी को मौका देकर चुनौती देने का प्रयास किया गया है।यू देखा जाए तो माया भाभी को समूचे शहर में उनके द्वारा किए जाने वाले सेवाभावी कार्यों की वजह से हर वर्ग का व्यक्ति भली-भांति जानता है। सरल सौम्य व्यवहार और सहजता से सदैव सक्रिय रहने वाली माया भाभी के लिए वार्ड क्रमांक 22 से जीत हासिल करना कोई चुनौती नहीं है लेकिन भाजपा के द्वारा नए चेहरे के साथ ब्राह्मण प्रत्याशी श्रीमती सोनल जोशी को मौका दिए जाने से मुकाबला एकतरफा नहीं नजर आ रहा है। इस क्षेत्र के मतदाताओं से जब रुझान जानने का प्रयास किया तो उनका कहना था कि विकास का दूसरा नाम सेवाभावी माया भाभी है। हमें भरोसा है की भाजपा का बोर्ड बनने के बावजूद भी माया भाभी क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देगी। कुल मिलाकर यहां पर कहा जा सकता है कि मुकाबला मजबूत होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती माया त्रिवेदी के पक्ष में परिणाम लाएगा