- उज्जैन, खबर हटके, विडियो, शहर

वार्ड क्रमांक 20 में भाजपा के प्रकाश शर्मा जीत की तैयारी में

Spread the love

उज्जैन/ वार्ड क्रमांक 20 मैं भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। भाजपा ने यहां से पूर्व पार्षद प्रकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने राजेश बाथली को मजबूरी में उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस द्वारा जारी की गई अधिकृत सूची में महेश शर्मा को पूर्व सभापति आजाद यादव के कोटे से प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन उनके द्वारा नामांकन फार्म नहीं भरने पर आनन-फानन में राजेश को मौका दिया है। अब देखना यह है कि वार्ड में ऊंट किस करवट बैठता है वैसे पूर्व पार्षद प्रकाश शर्मा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।
वार्ड क्रमांक 20 गोंदा की चौकी बुधवारिया निकास चौराहा तेलीवाड़ा कंठाल सर्राफा गोपाल मंदिर कमरी मार्ग ढाबा रोड सब्जी मंडी मिर्ची नाला रामद्वारा धोबी की गली काजीवाड़ा मिर्जा वाड़ी मुसद्दी पुरा जैसे क्षेत्र जोड़कर बना हुआ है। इस वार्ड से पूर्व में कांग्रेस के विष्णु यादव और काशीबाई पवार विजय हुए थे वही भाजपा के प्रकाश शर्मा और ज्योति संजय राव पार्षद निर्वाचित हुए हैं। ऐसे में यह वार्ड कभी कांग्रेस की झोली में गया है और कभी भाजपा की झोली में आया है। इस बार फिर भाजपा ने पूर्व पार्षद प्रकाश शर्मा को अवसर दिया है जिनको अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के दम पर जीत का भरोसा है वही कांग्रेस प्रत्याशी के लिए यह वार्ड अपरिचित है हालांकि कांग्रेस द्वारा अधिकृत किए गए प्रत्याशी महेश शर्मा इस वार्ड से चुनाव लड़ते को कशमकश का माहौल नजर आता। महेश शर्मा के मैदान छोड़ देने से कांग्रेस के जीत के मंसूबों पर पानी फिर गया। कांग्रेश मुस्लिम समाज धोबी समाज और के भरोसे जीत को तलाश रही है। क्षेत्र के रहवासियों का मानना है कि भाजपा प्रत्याशी प्रकाश शर्मा सहज रूप से उपलब्ध हो जाते हैं उनका पिछला कार्यकाल सब ने देखा है वार्ड में काफी विकास कार्य किए हैं। यही वजह है कि कांग्रेश के वजनदार घोषित प्रत्याशी महेश शर्मा ने प्रकाश शर्मा के सामने नामांकन दाखिल नहीं किया। अब देखना यह है कि मतदाता विजयश्री का आशीर्वाद किसकी झोली में डालते हैं।