- उज्जैन, खबर हटके, शहर

वार्ड 23 मैं निर्दलीय के भरोसे कांग्रेस प्रत्याशी भरत पंड्या तलाश रहे हैं जीत को

Spread the love

उज्जैन/ वार्ड क्रमांक 23 मैं भाजपा ने पूर्व मंत्री और विधायक पारस जैन के समर्थक रजत मेहता को उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने भरत पंड्या पर भरोसा किया है। कांग्रेस प्रत्याशी श्री पंड्या निर्दलीय प्रत्याशी के भरोसे इस वार्ड से जीत को तलाश कर रहे हैं। अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है और मतदाता किसे विजयश्री का आशीर्वाद देते हैं।
शहरी क्षेत्र का वार्ड 23 मैं भागसीपुरा 56 भेरु की गली नागनाथ की गली लखेरवाड़ी मोचिवाड़ा छत्री चौक सर्राफा नमक मंडी बोहरा बाखल कलाल सेरी डाबरी पीठा क्षेत्र सम्मिलित है। यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी पूर्व जोन अध्यक्ष रजत मेहता और कांग्रेस के भरत पंड्या के बीच है। वैसे इस वार्ड में आप पार्टी ने अखिलेश पंड्या को अपना उम्मीदवार बनाया है वही भाजपा के अनाधिकृत प्रत्याशी के रूप में रितेश खाबिया भी चुनाव मैदान में है। वार्ड भ्रमण के दौरान इस प्रतिनिधि को मतदाताओं ने बताया कि यह वार्ड भाजपा के साथ सदैव रहा है। जैन और ब्राह्मण समाज बाहुल्य इस वार्ड में बौहरा समाज का भी दखल है। यही वजह है कि कांग्रेस ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए ब्राह्मण बाहुल्य वार्ड मानते हुए श्री पंड्या को अपना प्रत्याशी बनाया है वही भाजपा ने जैन समाज से पूर्व पार्षद को अवसर देकर कांटे की टक्कर बनाई है। कांग्रेश प्रत्याशी के द्वारा अपनी जीत को मजबूत करने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रितेश को मैदान संभालने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ऐसी जानकारी अनौपचारिक चर्चाओं के बीच वार्ड के निवासियों के द्वारा दी गई है। जैन समाज की एक धर्मशाला को भंडारे के लिए उपलब्ध करवाया गया है जहां पर 1 जुलाई से निर्दलीय प्रत्याशी का भंडारा संचालित हो रहा है। कुल मिलाकर निर्दलीय प्रत्याशी के सहारे कांग्रेस इस वार्ड में जीत को तलाश कर रही है।