- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

वार्ड 18 में भाजपा की स्थिति मजबूत, कांग्रेस पिछड़ी

Spread the love


उज्जैन/ जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है शहर के वार्ड मैं भाग्य आजमा रहे पार्षद प्रत्याशियों के जीत के समीकरण की स्थिति स्पष्ट होती जा रही है। वार्ड नंबर 18 मैं आज इस प्रतिनिधि ने किस प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं का रुझान है यह जानने का प्रयास किया तो कांग्रेस प्रत्याशी यहां पर पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी जीत की और अग्रसर होते हुए दिखाई दिए। मतदाताओं ने नाम न छापने की शर्त पर अनौपचारिक चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेश के प्रत्याशी रवि राय स्थानीय नहीं है। वह पहले भी इस वार्ड से जीत चुके हैं और उनके द्वारा वार्ड में कितना विकास किया है यह जगजाहिर है वही मतदाताओं का यह भी कहना था कि भाजपा ने युवा प्रत्याशी राजेश बोराना को मौका दिया है। जिसे वार्ड के रहवासी भली-भांति पहचानते हैं। उन्हें इस बार विजय श्री का आशीर्वाद जरूर देंगे। महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल के बारे में जब चर्चा की गई तो मतदाताओं का कहना था कि मुकेश के द्वारा हीरा मिल की चाल में है स्कूल का संचालन किया जा रहा है उसके सोम में एवं सरल व्यवहार को हर एक घर का बच्चा बच्चा भली भांति जानता है। कुल मिलाकर इस वार्ड में एक बार फिर भाजपा अपना परचम लहराने की तैयारी में है।