- उज्जैन, न्यूज़, शहर

आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन, 300 बालिकाओं को किया प्रशिक्षित

Spread the love

उज्जैन /बसंत विहार विकास मंच एवं देवी अवन्तिका सामाजिक युवा कल्याण समिति द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण निशुल्क 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल शिविर मैं बच्चों को मोबाइल से दूर करने और खेलो और स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया प्रशिक्षण को रोचक बनाने के लिए रोज जुंबा प्रैक्टिस भी कराई गई जिसमें बच्चों को खूब आनंद आया समापन आज शाम को 06-00 बजे श्रीराम मन्दिर परिसर में किया गया ।
कार्यकम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसायी डॉक्टर रमनसिंह सिकरवार IPS एवं दीपिका शिन्दे एसटीएफ प्रभारी का अध्यक्ष राजेंद्र परब ने पुष्प से स्वागत किया गया अतिथि के हाथों से मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती करूणा शितोले, श्रीमती सोनाली चौधरी, डॉ पद्मा सिंह कुमारी श्रद्धा श्री चौधरी को अभिनन्दन पत्र भेंट किये गये एवं National Player रुद्र राठौर और और प्रतीक्षा का सम्मान भी किया गया आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम समारोह में करीब 300 संख्या में उपस्थित थे उपस्थिति सभी को स्वल्पाहार का वितरण किया गया