- उज्जैन, न्यूज़, शहर

निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक सहायता दिलाएंगे पैनल अधिवक्तागण -श्री जैन

Spread the love

उज्जैन 10 जून। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के.वाणी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन में कार्यरत पैनल अधिवक्ताओं की एक समीक्षा बैठक का आयोजन गत दिवस प्राधिकरण के कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार जैन के द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं को निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक सहायता दिलाने के लिए आगे आकर कार्य करने का आव्हान किया। श्री जैन के द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं से रिटेनर अधिवक्ताओं के रूप में सेवा देने हेतु अपनी सहमति प्रदान करने, 13 अगस्त को आयोजित होने वाली वर्ष 2022 की तृतीय नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार कर उसमें सहयोग करने तथा पारिवारिक विवादों को निपटवाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गयी एवं विश्व पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन सप्ताह अंतर्गत पंच-ज अभियान अंतर्गत जगह-जगह वृक्षारोपरण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण को सुधारने, निर्धन व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु वेक्सिनेशन के लिए जागरूकता लाने एवं कोविड-19 के दौरान अपने परिजनों को खो देने वाले आश्रितों एवं बच्चों को शासन द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता का लाभ दिलाने हेतु कार्य करने का विशेष रूप से आव्हान किया।

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मण्डलोई के द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं को प्राधिकरण द्वारा सौंपे गए प्रकरणों में पैरवी के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया गया। प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि किसी क्षेत्र में हत्या, अपहरण या नाबालिक बच्चों के साथ कोई आपराधिक गतिविधि घटित होती है तो ऐसे पीडित व्यक्तियों के लिए पीडित प्रतिकर योजना का लाभ दिलाने के लिए सहयोग करें।

बैठक में पैनल अधिवक्तागण संतोष कुमार सिसोदिया, मनोज कुमार सुमन, संगम सिंह कौरव, ऐश्वर्य शर्मा, शेख गुलाम मोहम्मद, शेख गुलाम रसूल, नितिन करजोतकर, प्रकाशचंद्र सैनी, सुश्री विशाखा गंगवार, जय गोविंद व्यास, श्री आशुतोष पण्ड्या, श्री मनोज सिंह भदौरिया, भूपेंद्र जाजू, रमेशचंद्र तिवारी, प्रेमसिंह बघेल, अमित उपाध्याय, प्रणव गर्ग, संतोष मालवीय, सौमित्र सिन्हा, रितेश कुमार शर्मा, वीरेंद्र सिंह तोमर, प्रताप राव चव्हाण, ताराचंद परमार, विनय ओझा, श्रीमती वंदना जैन कुचेरिया उपस्थित रहे।