- इंदौर, उज्जैन, न्यूज़, शहर

इंदौर निवासी मां बेटी की लाश उज्जैन में होटल के कमरे से मिली

Spread the love

घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला, फरार हुए पति की पुलिस को तलाश, हत्या की आशंका

उज्जैन/ इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र निवासी एक परिवार शुक्रवार की रात को उज्जैन पहुंचा और देवास गेट स्थित होटल अजय में रुका हुआ था। रविवार की रात को 10:00 बजे के करीब होटल कर्मचारी की सूचना पर पुलिस ने कमरा नंबर 308 से मां बेटी की लाश बरामद की है। इस घटना के बाद से मृतका का पति लापता है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

  इस संबंध में देवास गेट थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खर्राटे ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल अजय के कर्मचारी ने कमरा नंबर 308 की खुली खिड़की से देखा कि मां बेटी अचेत अवस्था में पड़ी हुई है और कमरे में सामान बिखरा हुआ है तब उसके द्वारा होटल मैनेजर तथा होटल के मालिक अजय यादव सहित पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि कमरे में एक सुसाइड नोट के अलावा इंजेक्शन और उसकी शिरीन पड़ी हुई थी वही बेड पर 10 वर्षीय निकिता तथा 30 वर्षीय रेनू भाटी पति रमणिकलाल भाटी निवासी द्वारकापुरी इंदौर कि लाश पड़ी हुई थी तब एफएसएल पार्टी को जांच हेतु बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि होटल के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर ज्ञात हुआ कि मृतका का पति घटना की जानकारी लगने के 1 घंटे पहले 8:59 पर होटल से निकल चुका था जोकि समाचार लिखे जाने तक लापता है। घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट से यह मामला प्रथम दृष्टिता आत्महत्या का नजर आता है लेकिन मौके से पति के लापता होने पर पुलिस इस मामले को हत्या की आशंका को ध्यान में रखकर सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार रमणिकलाल के द्वारा होटल के रजिस्टर में यह जानकारी दी गई है कि वह ऑफिस के कार्य हेतु उज्जैन आया हुआ है और यहां से भोपाल जाएगा। पुलिस का कहना है कि रमणिकलाल भाटी के सामने आने पर ही घटना का पूर्णता खुलासा होगा