- उज्जैन, न्यूज़, शहर

उज्जैन में इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल

Spread the love

तीनों बदमाशों पर 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज, नए वर्ष पर पुलिस पर पथराव कर फरार हुए थे

राजकुमार अग्रवाल

उज्जैन/ 3 दिन पहले पुलिस की 100 डायल पर पथराव करने के बाद गोली चलाने वाले इनामी बदमाशों की मुठभेड़ रविवार सोमवार की दरमियानी रात 1:00 बजे के करीब ग्राम धरम बड़ला क्षेत्र में पुलिस से हुई इस घटना में तीनों बदमाश जख्मी हो गए जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।

विदित रहे कि नीलगंगा थाना अंतर्गत संजय नगर क्षेत्र में 3 दिन पहले जन्मदिन की पार्टी के दौरान पड़ोसियों से विवाद के बाद पहुंची पुलिस की100 डायल पर पथराव के साथ गोली चलाने वाले मितेश उर्फ काऊ, सोहन पटेल तथा करण फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार मितेश पर करीब 8 मामले सोहन पर 11 तथा करण पर 10 गंभीर अपराध दर्ज है। इन बदमाशों पर ₹60 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस पर पथराव करने की घटना और माफिया गिरी के विरुद्ध अभियान को गति देने में जुटी हुई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की तीनों बदमाश बड़नगर रोड पर ग्राम धर्म बडला मैं पहुंचने वाले हैं। इस सूचना के मिलते ही पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के नेतृत्व में क्राइम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर ने दल बल के साथ बदमाशों की घेराबंदी हेतु उक्त क्षेत्र में पेट्रोलिंग शुरू की तभी एक कार संदिग्ध अवस्था में रोड के किनारे खड़ी हुई दिखी तब पुलिस पार्टी के द्वारा उक्त कार की घेराबंदी करने का प्रयास किया गया जैसे ही पुलिस पार्टी कार के नजदीक पहुंची बदमाशों की ओर से गोलियां चलाई जाने लगी सब पुलिस पार्टी की ओर से आत्मरक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें तीनों बदमाश घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री अतुलकर ने बताया कि बदमाशों को गहन उपचार हेतु इंदौर रेफर किया गया है इनके विरुद्ध संगीन मामले दर्ज होने से इनाम घोषित था तथा पिछले दिनों पुलिस पर हमला करने के बाद से ही इनकी धर पकड़ के लिए तंत्र मजबूत किए थे जिसके परिणाम स्वरूप तीनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जा सका है।