- इंदौर, न्यूज़, शहर

प्रधानमंत्री की जन उपयोगी योजना पर आधारित पुस्तक तैयार करने में जुटी हुई है इंदौर की टीम

Spread the love

इंदौर /प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान (महिला विंग्स) जिला इकाई की… स्कीम नंबर 51, वार्ड नं 13 में एक महत्वपूर्ण बैठक जिला-उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम जी दुबे के नेतृत्व में रखी गई।
आज की बैठक प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश महामंत्री एवं इंदौर उज्जैन संभाग प्रभारी “श्री राजकुमार जी अग्रवाल” के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। कार्यक्रम के विशेष अतिथि क्षेत्र के पार्षद श्री संतोष जी गौर एमआईसी सदस्य व अभियान के जिला-अध्यक्ष (ग्रामीण) श्री सूरजसिंह जी ठाकुर एवं अध्यक्षता जिला-अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जी पोद्दार ने किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री जी की योजनाओं को समाज हित में किस तरह संपादित किया जाए एवं इसमें आने वाले अवरोधों का वरिष्ठों के मार्गदर्शन में कैसे निराकरण किया जाता है, आपने मार्गदर्शन दिया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री पोद्दार जी ने प्रधानमंत्री जी की 151 योजनाओं पर प्रकाशित हो रही पत्रिका एवं उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विशेष अतिथि क्षेत्र के पार्षद श्री गौर जी ने क्षेत्र की समस्याओं एवं वार्ड की जनता के साथ अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती दुबे जी ने प्रधानमंत्री जी की योजनाओं के प्रचार-प्रसार अभियान में अपनी नियुक्ति के बाद आज से आरंभ किए जा रहे महिला विंग्स के प्रसार एवं उनकी गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
आज की बैठक में विशेष तौर पर पधारीं परम श्रद्धेय भागवताचार्य आदरणीया रुकमणी जी मिश्रा ने समाज सेवा भी ईश्वर की साधना एवं सेवा ही है एवं इसे अपना प्रथम कर्तव्य समझ कर प्राथमिकता से संपादित करना चाहिए… आशीर्वचन दिए। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद जी प्रजापत ने भी अपने अनुभवों से उपस्थित सभी मानद् सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।
आज की बैठक “अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा” के प्रदेश प्रमुख श्री पवन जी मिश्रा के मुख्य संयोजन में संपादित हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में स्वयं श्री पवन जी मिश्रा प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी अभियान से जिला-उपाध्यक्ष श्री शरदसिंह जी शेखावत एवं जिला-सचिव श्री संजय जी तिवारी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के इंदौर जिला-अध्यक्ष राकेश जी शुक्ला, इंदौर जिला-प्रभारी कृष्ण कुमार जी पांडे, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप जी त्रिपाठी, महिला मोर्चा की जिला-अध्यक्ष श्रीमती सीता जी पांडे एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता जी तिवारी की विशेष उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्री सुनील जी उपाध्याय एवं आभार युवा समाजसेवी सुश्री मीता दास जी ने किया।