- ग्वालियर, न्यूज़, शहर

दलित छात्रों की आवाज बनी एनएसयूआई, धरना दिया

Spread the love

ग्वालियर /शासकीय श्यामलाल पांडविय महाविद्यालय में पदस्थ एक शिक्षक ए के गौतम के द्वारा बीएससी के छात्र जो एससी एसटी वर्ग के है उनके छात्रवृति फार्म जमा करने का दायित्व है । किन्तु उनके द्वारा छात्रों को कई दिनों से परेशान किया जा था तथा ए के गौतम अपना कार्य सही तरीके से नहीं कर रहे थे । एक प्रताड़ित छात्र रंजीत पालैया द्वारा एनएसयूआई के महाविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय से 24 तारीख को मदद मांगी गई । जिसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शिक्षक से बात करी । तब शिक्षक ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को झूठा आश्वाशन देकर विदा कर दिया । आज जब अनेक छात्रों ने फिर एनएसयूआई से मदद मांगी तब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फिर ए के गौतम से बात करना चाहा तो वह अपने कक्ष से उठकर चले गए तथा प्राचार्य श्री आर के अग्रवाल के कहने पर भी काम करने से मना कर दिया ।
तत्पश्चात एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों ने दो घंटे तक धरना प्रदर्शन , नारेबाजी, तथा बीकॉम डिपार्टमेंट की तालाबंदी कर दी गई । जिसके बाद प्राचार्य श्री आरके अग्रवाल ने ए के गौतम से लिखित में इस्तीफा लिया तथा उनके खिलाफ जांच कमेटी बैठाने का आश्वासन छात्रों को दिया तथा सभी छात्रों के छात्रवृति फार्म कल जमा करने का आश्वासन दिया ।
धरने में अभिषेक उपाध्याय के साथ उदित पंडित, देव तिवारी, गगन शर्मा ,रंजीत तथा समस्त महाविद्यालय के छात्र शामिल हुए।