- न्यूज़

मतदाता जागरूकता को लेकर महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

Spread the love

छतरपुर/स्थानीय शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर में शासन के निर्देशानुसार 24 दिसंबर को 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के लिए महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ एल एल कोरी ने की और प्रतियोगिताओं को निर्णायक डाॅ एस के छारी व एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ कुसुम कश्यप,डाॅ बी एल कुम्हार,डाॅ आर पी अहिरवाल की देख-रेख में सम्पन्न कराया गया।
प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा जारी किए गए विषयों पर स्लोगन,निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें चित्रकला पोतियोगिता में महिमा अहिरवार,श्रुति मिश्रा व ज्योति मांझी ने,स्लोगन प्रतियोगिता में मदन साहू,अजीत कुमार पाठक,जीतेन्द्र दुबे,नकुल तिवारी,हर्ष ताम्रकार व नितिश गुप्ता ने,निबंध लेखन प्रतियोगिता में कपिल विश्वकर्मा,अभिषेक सोनी,मदन साहू,नकुल तिवारी,हर्ष ताम्रकार,अंशुल जैन,दीपिका मिश्रा,जीतेन्द्र दुबे व सार्थक जैन ने भाग लिया । वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में अजीत कुमार पाठक,हर्ष ताम्रकार, सार्थक जैन,गौरव जैन और विपक्ष में मदन साहू, कृष्ण बिहारी गौतम,मृणांक सिंह यादव व ऋषभ सिंह ने भाग लिया।इस कार्यक्रम के दौरान भूगर्भशास्त्र विभाग के अतिथि विद्वान राहुल ताम्रकार और कार्तिक वैद्य,रोहित रैकवार,हर्ष असाटी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।