- इंदौर, धार्मिक, शहर

इंदौर में शिरडी धाम पैदल यात्रियों का किया गया भव्य स्वागत

Spread the love

इदौर से शिर्डी तक की पैदल यात्रा

आनंद जैन द्वारा

इंदौर। विगत कई वर्षों से शहर से शिर्डी तक पैदल यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है । इसी के मद्देनजर इस वर्ष भी श्री साईबाबा महोत्सव के अंतर्गत इंदौर से शिरडी तक सैंकड़ो साई भक्तो का जत्था रवाना हुआ। सांई की पालकी के साथ झूमते गाते सैकडो भक्त इसमे शामिल हुए।यह पैदल यात्रा संस्था श्री छत्रीबाग जन सेवा समिति की अगुवाई में बड़ा गणपति इंदौर से प्रारम्भ हुई । जगह जगह यात्रा में शामिल समस्त साई भक्तो का स्वागत शहर के विभिन्न सेवा मंचो से किया गया । संस्था आओ साई परिवार के साथ राजेन्द्र नगर रहवासी संघ ने भी सभी साई भक्तो का स्वागत किया ।
इस अवसर पर कई श्रद्धालुओ का सम्मान भी किया गया। इंदौर पब्लिक स्कूल के सामने सभी श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद कराया गया। यात्रा संयोजक रज्जु पंचोली,हरी अग्रवाल,शेखर ठाकुर ने बताया कि यह पैदल यात्रा विगत कई वर्षो से आयोजित की जा रही है। इसमें सैकडो श्रद्धालु शामिल होते है। हर रोज त 40किलो मीटर की दूरी तय कर विश्राम दिया जाता है। सुबह की चाय से लेकर रात के भोजन की पूर्ण व्यवस्था रहती है। यह यात्रा नए वर्ष पर 4जनवरी 2020 को शिर्डी पहुचेगी। सभी पद यात्री सांई बाबा के दर्शन कर 5 जनवरी को इंदौर प्रस्थान करेगे।इस अवसर पर रमेश मोटवानी,अनंत भाऊ, संजय अग्रवाल,विवेक जैन, सदाशिव शिंदे, ओम दुबे,ईश्वर जोशी, विक्रात जैमनी हेमन्त राजपूत,प्रदीप यादव,विपीन जैन,समीर जोशी भी उपस्थित थे।