- उज्जैन, न्यूज़, शहर

सूदखोर सोनू शर्मा से पीड़ित चार लोगों ने लगाई पुलिस अधीक्षक से जनसुनवाई में गुहार

Spread the love

उज्जैन/सूदखोरी के चलते अब तक कई लोग अपनी जान दे चुके हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष पीडितो की शिकायत पहुंचने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से ब्याज और पेनाल्टी तथा चल अचल संपत्ति लूट लेने के मामले भी प्रकाश में आ रहे हैं। शहर में सोनू शर्मा नामक सूदखोर के खिलाफ भी पांच पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से जनसुनवाई के दौरान अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।


पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने पीड़ितों की व्यथा सुनने के बाद मामले में सूदखोरी का प्रकरण दर्ज करने के लिए नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील को निर्देशित किया है और उन्हें बताया है कि एक ही सूदखोर सोनू शर्मा तथा उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला है। साथ ही सभी आवेदको को थाने पहुंचकर अपने साथ हुए घटनाक्रम को थाना प्रभारी को सप्रमाण देने के लिए कहा। जनसुनवाई में पहुंचे अभिषेक मिश्रा पिता रमेश चंद्र मिश्रा निवासी कृष्णा पार्क ने बताया कि वह पिछले दो माह से अपने परिवार सहित घर से बेघर होकर घूम रहा है। 7 अक्टूबर 2024 को उसके द्वारा सोनू शर्मा से पारिवारिक जरूरत के चलते ₹50000 उधार लिए थे। उसे यह राशि अशोक पिता रमेश चंद्र शर्मा निवासी मेन हाटकेश्वर कॉलोनी ने दो कौरे चेक के आधार पर दिलवाई थी। जिसका लेनदेन किए जाने के साथ 45000 रुपए की राशि टुकड़े-टुकड़े में और ली गई थी।कुल ऑनलाइन प्राप्त 95000 हजार रुपए लिए गए थे और मेरे द्वारा 2 अगस्त 25 तक 189050 की राशि का भुगतान ऑनलाइन किया गया है। श्री मिश्रा के अनुसार सोनू शर्मा ऑनलाइन लेनदेन करता है लेकिन ग्राहकों से कुछ राशि शेष रहने पर वह डरा धमका कर मन माफिक वसूली शुरू कर देता है और मनसा पूरी नहीं होने पर मन माफिक राशि के चेक भर कर बाउंस करवा लेता है।

इसी तरह राजेश पंचोली साइ बाग कॉलोनी दो वर्षों से घर से बेघर होकर घूम रहा है आरोपी सोनू शर्मा ने उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी अशोक सुमन के साथ मिलकर छीन ली है जो की अभी भी अशोक सुमन के परिजनों के पास है। इतना ही नहीं सोनू शर्मा के द्वारा 550000 का चेक तथा उसकी सहयोगी ममता बैरागी के द्वारा 350000 का चेक बाउंस करवा कर मामला न्यायालय तक ले जाया गया है जबकि वह ₹300000 के लेनदेन में करीब 8 लख रुपए दे चुका है ।अथर्व विहार कॉलोनी निवासी शिक्षक प्रवीण शर्मा के अनुसार सोनू शर्मा से उसके द्वारा टुकड़े-टुकड़े में 85000 लिए गए थे जिसके एवज में वह 148000 का भुगतान ऑनलाइन कर चुका है और सोनू शर्मा अभी भी उससे 65000 की राशि मांग रहा है। शिक्षक दिवस के दिन सोनू शर्मा उसके घर में घुस गया था और मारपीट कर काफी प्रताडीत किया था। डायल 112 को शिकायत करने पर पुलिस ने उसे मेरे घर से हिरासत में लेकर नानाखेड़ा थाने पहुंचा था। सोनू शर्मा से पीड़ित जसवंत उर्फ संतोष कपूर ने बताया कि उसके विरुद्ध सोनू और ममता बैरागी के द्वारा करीब 10 लख रुपए की राशि के चेक बाउंस करवा कर मामले न्यायालय में पहुंच गए हैं इस सब के बावजूद भी उसके द्वारा मेरी मान प्रतिष्ठा को खराब करने के साथ मेरी जान माल के लिए भी यह गैंग खतरा बनी हुई है।

त इधर सोनू शर्मा के वसूली एजेंट के रूप में शहर में चर्चित अशोक पिता रमेश चंद्र शर्मा के द्वारा कमलेश ठाकुर निवासी जयसिंहपुर से 120000 रुपए की राशि बिना ब्याज के लेकर हड़पने का मामला भी पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचा है। इन सभी प्रकरणों में नीलगंगा थाना पुलिस को जांच की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा द्वारा सोपी गई है।