पोहा फैक्ट्री संचालक श्री जैन ताला लगाकर हुआ फरार, पुलिस ने मामले को लिया जांच में
उज्जैन/ आगर रोड स्थित दारु गोदाम के पास बनी डायमंड पोहा फैक्ट्री में आज दोपहर 12:00 के बाद महिला मजदूर हादसे का शिकार होकर असामयिक काल का ग्रास बन गई। घटना के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु चरक भवन पहुंचाया गया है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने पोहा फैक्ट्री संचालक श्री जैन के विरुद्ध मामला जांच में लिया है
मौके पर पहुंची पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दारु गोदाम की गली में डायमंड पोहा कारखाना मैं काम करने वाली महिला मजदूर रुबीना पति सलीम शाह उम्र 40 वर्ष पोहा मशीन की चपेट में आकर आज दोपहर में काल का ग्रास बन गई। घटना की जानकारी लगने के बाद पोहा फैक्ट्री के संचालक श्री जैन के द्वारा महिला के शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया तथा फैक्ट्री पर तालाबंदी करके वहां से फरार हो गए हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर यह पता लग रही है कि महिला मजदूर मशीन की चपेट में कैसे आई है। फैक्ट्री में तालाबंदी होने से पुलिस को अभी घटना के कारण की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। वहीं पुलिस इस मामले में पोहा फैक्ट्री के संचालक श्री जैन को क्लास कर रही है जिस घटना के कारण का खुलासा हो सके। पुलिस ने इस मामले में आसपास के फैक्ट्री संचालकों से भी जानकारी लेने का प्रयास किया किंतु जानकारी नहीं मिलने से पुलिस पोहा फैक्ट्री के संचालक को मामले में तलाश कर रही है